सफल समाचार
सुनीता राय
बीते सात जुलाई को गोरखपुर जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पीएम मोदी ने वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी। इसके पूर्व उन्होंने गोरखपुर जंक्शन के पुनर्निर्माण की आधारशिला रखी। इसके अलावा रेलवे स्टेशनों को अमृत भारत योजना के तहत विकसित करने की बात कही थी।
पूर्वोत्तर रेलवे के 55 रेलवे स्टेशन अमृत भारत योजना के तहत चिह्नित किए गए हैं। प्रधानमंत्री एक ही स्थल से इन सभी स्टेशनों समेत देश भर के 1275 स्टेशनों के पुनर्निमाण कार्य का शिलान्यास करेंगे। पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारी इसकी तैयारी में जुटे हैं। पूर्वोत्तर रेलवे के चिन्हित रेलवे स्टेशनों की सूची रेलवे बोर्ड को भेज दी गई है।
बीते सात जुलाई को गोरखपुर जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पीएम मोदी ने वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी। इसके पूर्व उन्होंने गोरखपुर जंक्शन के पुनर्निर्माण की आधारशिला रखी। इसके अलावा रेलवे स्टेशनों को अमृत भारत योजना के तहत विकसित करने की बात कही थी। इसलिए रेलवे प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है।
पूर्वाेत्तर रेलवे के भटनी, सलेमपुर, बेल्थरा रोड, मऊ, आजमगढ़, बस्ती, खलीलाबाद, मगहर, रामघाट, बलरामपुर, स्वामीनारायण छपिया, सिद्धार्थनगर, बढ़नी, बहराइच, सीतापुर जंक्शन, मैलानी, ऐशबाग, लखनऊ सिटी, डालीगंज और बादशाहनगर के लिए टेंडर की प्रक्रिया चल रही है। कायाकल्प के बाद अमृत भारत रेलवे स्टेशनों पर उच्च स्तरीय सुविधाएं मिलेंगी। स्टेशनों पर रूफ प्लाजा की तर्ज पर 12 मीटर चौड़े फुटओवर ब्रिज बनेंगे। स्टेशन परिसर में हरियाल होगी।