टेकुआटार फीडर की तरफ से इन दिनों बेहिसाब बिजली कटौती की जा रही है। इससे लोग उमस भरी गर्मी से परेशान हैं

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

सफल समाचार 
विश्वजीत राय 

पडरौना। टेकुआटार फीडर की तरफ से इन दिनों बेहिसाब बिजली कटौती की जा रही है। इससे लोग उमस भरी गर्मी से परेशान हैं। क्षेत्र के लोगों ने उमस भरी गर्मी को देखते हुए नियमित बिजली आपूर्ति करने की मांग की है।
क्षेत्र के अनिल तिवारी, मोबारक, सादाब, केदार मद्धेशिया, रामवृक्ष, रामजी मद्धेशिया, ज्ञानचंद मद्धेशिया, धीरज राव आदि ने बताया कि टेकुआटार फीडर से क्षेत्र के कटघरही, सिधावें, टेकुआटार, खैरेटवां, निहालछपरा, भड़कुड़वा, पकड़ी टोला, रामबर, अमवां मंदिर आदि गांव में बिजली आपूर्ति होती है। इन गांव में बिजली आपूर्ति पूरी तरह लड़खड़ा गई है। दिन में कई घंटे अघोषित बिजली कटौती की जा रही है, जब बिजली आपूर्ति बहाल हो रही है तो वोल्टेज इतना कम रह रहा है कि घर में लगे पंखे भी ठीक से नहीं चल रहे हैं।

लोगों ने बताया कि रविवार की सुबह से ही रुक-रुक कर बिजली कटौती की जा रही थी। पूरी रात बिजली गुल रही। सोमवार को लोगों को महज तीन घंटे ही बिजली आपूर्ति मिल सकी। इससे लोगों में नाराजगी है। लोगों ने नियमित बिजली आपूर्ति करने की मांग करते हुए, चेताया कि यदि शीघ्र बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा।
इस संबंध में एसडीओ रामकोला बृजलाल ने बताया कि गर्मी के चलते फीडर ओवरलोड चल रहा है। इसके चलते बार-बार फाॅल्ट की समस्या हो रही है। इस समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रयास किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *