सफल समाचार
विश्वजीत राय
कसया। गांव में सड़क निर्माण को लेकर उपजे विवाद में प्रधान और घरवालों की पिटाई गांव के दबंगों ने कर दिया। घायलों का इलाज सीएचसी पर कराया गया। प्रधान ने पुलिस को नामजद तहरीर दी है।
कसया थाना क्षेत्र के शामपुर गांव में सड़क का निर्माण चल रहा है। सोमवार की शाम को गांव के कुछ दबंगों ने अपनी जमीन बताते हुए निर्माण रोक दिया। इसकी जानकारी होने पर प्रधान संजय यादव पहुंचे। वहां मौजूद दबंगों ने प्रधान पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। मारपीट की सूचना पर पहुंचे प्रधान के भाई प्रेम यादव, भतीजा शिवम, नागेंद्र को भी लोगों ने पीटा। गांव वालों ने घायलों को सीएचसी पर पहुंचाया, जहां उपचार हुआ। इंस्पेक्टर डॉ. आशुतोष तिवारी ने बताया कि तहरीर मिली है। आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया गया है। मंगलवार को ग्राम प्रधान संघ ने घटना की निंदा करते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की। अगर ऐसा नहीं हुआ तो प्रधान संघ आंदोलन को बाध्य होगा।