सफल समाचार
सुनीता राय
सांसद रवि किशन शुक्ला ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया से मुलाकात कर गोरखपुर से पुणे, गोवा, इंदौर और जयपुर के लिए सीधी उड़ान की मांग की। उनका कहना था कि गोरखपुर हवाई अड्डे से बिहार और नेपाल के भी लोग बड़ी संख्या में यात्रा करते हैं। इस लिए यहां से हवाई यात्रा की सुविधा और बेहतर होनी चाहिए। यहां से प्रमुख जगहों के लिए हवाई सेवा शुरू होना लोगों के हित में होगा।
सांसद ने केंद्रीय मंत्री से बताया कि विगत कुछ वर्षों में यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। वर्तमान समय में यहां दस उड़ाने विभिन्न जगहों के लिए हैं। दिल्ली, लखनऊ, हैदराबाद सहित कई महत्वपूर्ण जगहों की उड़ानें कई बार रद हो जाती हैं। ऐसे में यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ता है।
सांसद ने कहा कि गोरखपुर से दिल्ली के लिए प्रति दिन सुबह व शाम उड़ानों का नियमित संचलन हो,स्पाइसजेट की विमान रद्द होने पर गोरखपुर से मुंबई, गोरखपुर से अहमदाबाद ,गोरखपुर से इंदौर व ग्वालियर की सीधी उड़ान सेवा जनहित में आवश्यक है , गोरखपुर से एयर इंडिया, विस्तारा,एयर एशिया एयरलाइंस का संचालन हो।