खोराबार ग्रामीण क्षेत्र के एसडीओ अच्छे लाल ने बताया कि ट्रांसफाॅर्मर नया होने के कारण एक साथ पूरा लोड नहीं दिया जा सकता

उत्तर प्रदेश गोरखपुर

सफल समाचार 
सुनीता राय 

खोराबार ग्रामीण क्षेत्र के एसडीओ अच्छे लाल ने बताया कि ट्रांसफाॅर्मर नया होने के कारण एक साथ पूरा लोड नहीं दिया जा सकता। ऐसे में दो-दो घंटे के रोस्टर के मुताबिक आपूर्ति दी जा रही है। बृहस्पतिवार से सभी क्षेत्रों को नियमित बिजली आपूर्ति दी जाएगी।

गोरखपुर जिले में खोराबार और सूबा बाजार इलाके में सोमवार की शाम से ठप बिजली आपूर्ति 54 घंटे बाद बुधवार की रात 9:30 बजे बहाल हुई। ट्रांसफॉर्मर जलने की वजह से इलाके में बिजली गुल थी। गर्मी से परेशान कई उपभोक्ताओं ने रिश्तेदारों के घर वक्त बिताया। अभी दो-दो घंटे के शिफ्ट में बिजली आपूर्ति दी जा रही है। बृहस्पतिवार से व्यवस्था में सुधार की उम्मीद है।

सोमवार की दोपहर तीन बजे ट्रांसफाॅर्मर जलने के कारण खोराबार व सूबा बाजार इलाके के पांच हजार घरों की आपूर्ति ठप हो गई। लोग उमस भरी गर्मी से परेशान थे। इस इलाके को मोतीराम अड्डा, सहारा इस्टेट व खोराबार बिजली घर से जोड़कर आपूर्ति देने का प्रयास किया गया, लेकिन ओवरलोड के कारण यह व्यवस्था कारगर नहीं हो पाई। सूबा बाजार निवासी अमित गोयल ने बताया कि बिजली कटौती से परेशानी हुई। बिजली निगम के अधिकारियों से संपर्क किया गया तो आपूर्ति बुधवार की शाम से शुरू हो पाने की बात कही गई।

इसके बाद वह परिवार लेकर बेतियाहाता अपने रिश्तेदार का घर चले गए। कई अन्य लोगों ने जनरेटर चलवाकर रात बिताई। मंगलवार की रात ट्रांसफाॅर्मर लगाने की कवायद शुरू हुई, लेकिन तकनीकी दिक्कत के कारण काम पूरा नहीं हो सका। बुधवार दोपहर तक ट्रांसफॉर्मर लगाने का कार्य चला। उसके बाद ट्रांसफाॅर्मर को चार्ज में लगाया गया। रात 9:30 बजे बिजली आपूर्ति बहाल हुई।

रोस्टर से दी जा रही बिजली आपूर्ति
खोराबार ग्रामीण क्षेत्र के एसडीओ अच्छे लाल ने बताया कि ट्रांसफाॅर्मर नया होने के कारण एक साथ पूरा लोड नहीं दिया जा सकता। ऐसे में दो-दो घंटे के रोस्टर के मुताबिक आपूर्ति दी जा रही है। बृहस्पतिवार से सभी क्षेत्रों को नियमित बिजली आपूर्ति दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *