सफल समाचार
विश्वजीत राय
खड्डा। कस्बे के एक मुहल्ले में संदिग्ध परिस्थिती में एक युवती की मौत हो गई। घटना की जानकारी पुलिस को नहीं हुई। आनन-फानन परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया। बृहस्पतिवार दोपहर कस्बे की एक युवती को अचेतावस्था में परिजन तुर्कहां सीएचसी ले गए, जहां डाॅक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
युवती की मौत संदिग्ध मानकर डाॅक्टर जानकारी लेने की अभी तैयारी कर रहे थे, तब तक परिजन शव लेकर चले गए। कुछ ही देर बाद परिजन युवती का अंतिम संस्कार कर दिया। खड्डा के प्रभारी चिकित्साधिकारी पीएन गुप्ता ने बताया कि युवती का शव लेकर कुछ लोग आए थे। उन लोगों ने पर्चा भी नहीं बनवाया। मौजूद डाॅ. सुशील कुमार को संदेह हुआ तो वह इसके बारे में जानकारी लेना चाहे, लेकिन परिजन बिना कुछ बताए ही शव को लेकर चले गए। कस्बा प्रभारी एसआई प्रिंसी पांडेय ने बताया कि इस मामले की जानकारी नहीं हो पाई थी। पता करा रही हूं।