सफल समाचार
सुनीता राय
इस मौसम में घर में चूहा, छुछूंदर आदि को आने से रोकना होगा। इसके अलावा पालतू कुत्ते और बिल्ली की साफ-सफाई का ध्यान रखना होगा।
जापानी इंसेफेलाइटिस के मरीजों में स्क्रब टाइफस के बैक्टीरिया भी मिलने लगे हैं। आरएमआरसी की जांच में इसका खुलासा हुआ है। जांच में जेई के नौ में से तीन मरीजों में स्क्रब टाइफस के बैक्टीरिया मिलने के बाद अब सतर्कता बढ़ा दी गई है।
जांच में यह भी पता चला है कि जेई के मरीजों में चूहों से स्क्रब टाइफस के बैक्टीरिया पहुंचे हैं। ऐसे में यह फैसला लिया गया है कि अब जापानी इंसेफेलाइटिस के जो भी सैंपल लिए जाएंगे, उनके साथ पांच और जांचें हर हाल में अनिवार्य रूप से करानी है। इन जांचों में स्क्रब टायफस, लैप्टास्पायरोसिस, मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया शामिल हैं।
रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर (आरएमआरसी) के मीडिया प्रभारी व सीनियर वैज्ञानिक डॉ. अशोक पांडेय ने बताया कि जेई के नौ मरीजों की सैंपल लेकर जांच की गई तो पता चला कि स्क्रब टाइफस के बैक्टीरिया ज्यादा हैं। स्क्रब टाइफस के बैक्टीरिया चूहों के शरीर पर रहने वाले थ्रोम्बोसाइटोपेनिक माइट्स नाम के कीडे़ से शरीर में प्रवेश करते हैं।
इसके बाद शरीर में स्क्रब टाइफस के बैक्टीरिया तेजी से पनपने लगते हैं। इन मरीजों को हाई ग्रेड फीवर के साथ शरीर के कुछ हिस्सों जैसे गर्दन, कलाई, पीठ, पेट पर छोटी-छोटी गिल्टियाें की तरह दाने निकलने लगते हैं।
उन्होंने बताया कि समय पर इस बीमारी की पहचान न होने पर शरीर पर निकलने वाली छोटी-छोटी गिल्टियों की संख्या अधिक हो जाती और फिर बैक्टीरिया का असर पूरे शरीर पर हो जाता है। समय से इलाज न होने पर 30 से 35 फीसदी मरीजों की मौत हो जाती है। हालांकि अब तक एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। सभी मरीजों का इलाज बीआरडी मेडिकल कॉलेज के बाल रोग विभाग में चल रहा है। काफी हद तक मरीजों के स्वास्थ्य में सुधार है।
स्क्रब टाइफस का नहीं है कोई टीका
जापानी इंसेफेलाइटिस और एक्यूट इंसेफेलाइटिस के मरीजों में स्क्रब टाइफस के बैक्टीरिया का मिलना काफी चिंताजनक है। ऐसा इसलिए कि जेई और एईएस का तो टीका तो बनाया जा चुका है, लेकिन अब तक स्क्रब टाइफस का टीका नहीं बन पाया है। स्क्रब टाइफस का टीका न होने की वजह से जेई और एईएस के टीके शरीर पर कम प्रभावी होते हैं। हालांकि आरएमआरसी के सीनियर वैज्ञानिकों की टीम ने स्क्रब टाइफस जांच के लिए एक किट बना दी है, जिससे 45 मिनट में जांच पूरी हो जाएगी।
तेज बुखार आया, जांच में निकला जेई और स्क्रब टाइफस