सफल समाचार
सुनीता राय
गोरखपुर जिले में रामगढ़ताल इलाके के देवरिया बाईपास मोड़ के पास नशे में धुत कार सवार ने बेकाबू होकर पहले एक पुलिसकर्मी को कुचलने की कोशिश की। कार सवार भागने लगा तो लोगों ने उसका पीछा किया। नहर रोड पर जगदीश हॉस्पिटल के पास उसने एक साइकिल सवार को टक्कर मार दी। कार सवार आगे बढ़ा तो भीड़ ने दौड़ा लिया। इस बीच दो युवकों ने आगे से बाइक लगाकर उसे घेर लिया। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।
फिर वह एक गली में घूम गया, लेकिन आगे रास्ता पतली होने और भीड़ के चलते रुक गया। वहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। युवक राजस्व कर्मी का चालक बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, कार तारामंडल निवासी सत्य प्रकाश की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि कार सवार ने रात करीब 10 बजे नशे की हालत में देवरिया बाईपास मोड़ के पास किसी बाइक सवार को ठोकर मारी। जब यातायात पुलिस ने रोकने कोशिश की तो उसने एक पुलिसकर्मी की ओर ही गाड़ी बढ़ा दी।
पुलिस ने पीछा शुरू कर दिया। कार चालक नहर रोड स्थित जगदीश हॉस्पिटल की ओर बढ़ गया। हॉस्पिटल में भर्ती बहू को देखकर निकल रहे सूर्य कुमार को टक्कर मार दी। मामूली रूप से वह घायल हुए, लेकिन भीड़ ने कार चालक को घेर लिया और फिर पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस ने कार को किनारे खड़ा करवाया और चालक को बाहर निकलने के लिए कहा। इसी बीच चालक कार लेकर सौ मीटर आगे गली में मुड़ गया। पुलिस और भीड़ की ओर से पीछा करते हुए देख सुशील पांडेय और दुर्गेश पांडेय ने अपनी बाइक आगे लगा दी। कार चालक को लोगों ने पकड़ लिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया। ब्रीथ इनलाइजर से उसकी जांच की गई तो नशे की पुष्टि हो गई। कार व युवक को पुलिस थाने ले आई।