सफल समाचार
विश्वजीत राय पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन में वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 04.08.2023 को थाना जटहा बाजार पुलिस टीम द्वारा मु0न0 12379/22 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट व 82 सीआरपीसी नोटिस से सम्बन्धित वारंटी 1.सुग्रीव पुत्र चानवली सा0 किन्नरपट्टी थाना जटहां बाजार जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
विश्वजीत राय पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन में वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 04.08.2023 को थाना जटहा बाजार पुलिस टीम द्वारा मु0न0 12379/22 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट व 82 सीआरपीसी नोटिस से सम्बन्धित वारंटी 1.सुग्रीव पुत्र चानवली सा0 किन्नरपट्टी थाना जटहां बाजार जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पंजीकृत अभियोग-
मु0न0 12379/22 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट व 82 सीआरपीसी नोटिस
गिरफ्तार अभियुक्त-
1-सुग्रीव पुत्र चानवली सा0 किन्नरपट्टी थाना जटहां बाजार जनपद कुशीनगर
गिरफ्तार करने वाली टीमः-
1-उ0नि0 इन्द्रभान थाना जटहां बाजार जनपद कुशीनगर
2-का0 आलोक कुमार थाना जटहा बाजार जनपद कुशीनगर