सफल समाचार
विश्वजीत राय
चाइल्ड केयर के पास है बच्चा, सीडब्ल्यूसी टीम ने काउंसिलिंग की
रामकोला रोड पर है दुकान, श्रम विभाग ने शुरू की कार्रवाई
पडरौना। शहर के मिठाई और चाय-पकौड़ी की दुकानों पर नाबालिग बच्चों से काम कराया जा रहा है। शुक्रवार को श्रम विभाग की टीम ने रामकोला रोड पर एक मिठाई की दुकान पर छापा मारा। दुकान पर करीब 12 साल का बालक काम करते हुए मिला। दुकानदार पर विभागीय कार्रवाई के बाद उसे चाइल्ड लाइन को सुपुर्द कर दिया। इसकी भनक लगते ही इस रोड की अन्य मिठाई की दुकानों को बंदकर दुकानदार भाग गए।
शहर की दुकानों पर कम उम्र के बच्चों से काम कराया जा रहा है। बिहार प्रांत के पश्चिमी चंपारण जिला से सटा होने के कारण अधिकांश बाल मजदूर वहीं के रहने वाले हैं। होटलों और मिठाई की दुकानों पर काम के लिए कम उम्र के बच्चों को लाने वाला रैकेट भी जिले में सक्रिय है। इसके एवज में ऐसे लोगों को दुकानदार कमीशन भी देते हैं।
दोपहर में श्रम विभाग की टीम ने रामकोला रोड के मिठाई की दुकान पर छापा मारा और जूठे बर्तन धो रहे 12 वर्ष के एक बालक को हिरासत में ले लिया। दुकानदार बच्चे के घर का पता बताने से परहेज कर रहा था, लेकिन सख्ती के बाद बताया। कार्रवाई के बाद टीम बच्चे को लेकर बाल कल्याण समिति को सुपुर्द की। सीडब्ल्यूसी की टीम ने बच्चे की काउंसलिंग की। उसे चाइल्ड लाइन के पास रखा गया है। श्रम प्रवर्तन अधिकारी अलंकृता उपाध्याय ने बताया कि बालक पडरौना शहर का रहने वाला है। इसकी आयु परीक्षण के बाद घरवालों को सुपर्द कर दिया जाएगा। दुकानदार के खिलाफ विभागीय कार्रवाई हो रही है।