सफल समाचार
शेर मोहम्मद
देवरिया। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत सदर रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से 61 करोड़ की परियोजना का शिलान्यास करेंगे।
रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि इस योजना के तहत स्टेशन के एप्रोच रोड व सर्कुलेटिंग एरिया में सुधार, स्टेशन भवन में प्रवेश पोर्टिको तथा प्लेटफॉर्म पर यात्री छाजन में सुधार का कार्य किया जाएगा। इसके अतिरिक्त वेटिंग हॉल, प्रसाधन का निर्माण किया जाएगा। यात्रियों की सुविधा के लिए 12 मीटर चौड़ा फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) तथा तीन लिफ्ट व दो एस्केलेटर लगाए जाएंगे।
सर्कुलेटिंग एरिया में विस्तार के लिए, स्टेशन परिसर में बने रेल आवासों को अन्य स्थान पर निर्मित किया जाएगा। स्टेशन पर अतंरराष्ट्रीय मानक के अनुरूप साइनेज लगाए जाएंगे। स्टेशन भवन को आकर्षक फसाड लाइटिंग से सुसज्जित किया जाएगा। इन कार्यों के पूरा होने से यहां आने वाले यात्रियों को बेहतर यात्रा सुविधा का लाभ मिलेगा। शहरवासियों की सुविधा के लिए रेलवे स्टेशन को सिटी सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा।