सफल समाचार
सुनीता राय
पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर की इस स्वीकारोक्ति के बाद कि उसने अपने चार बच्चों के साथ भारत-नेपाल के खुनुवां बाॅर्डर को पार कर भारतीय सीमा में प्रवेश किया था, सीमा पर तैनात एसएसबी के दो जवानों को सस्पेंड कर दिया गया है। एसएसबी मुख्यालय से हुई इस कार्रवाई के बाद और चौकसी बढ़ा दी गई है।
सीमा हैदर और उसके बच्चों के सिद्धार्थनगर के भारत-नेपाल बाॅर्डर खुनुवां के रास्ते अवैध रूप से ग्रेटर नोएडा पहुंचने के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगा था। इसके बाद एसएसबी के कमांडिंग ऑफिसर आरके डोंगरा ने खुनुवां बाॅर्डर का दौरा किया था।
जांच में 43वीं बटालियन एसएसबी कैंप खुनुवां के इंचार्ज इंस्पेक्टर सुरजीत कुमार वर्मा व हेड कांस्टेबल चंद्र कमल कलिता की लापरवाही सामने आई। अब दोनों को निलंबित कर दिया गया। दोनों के विरुद्ध पूर्ण अदालती जांच प्रक्रिया शुरू होगी।
इस मामले में 13 मई को खुनुवां बार्डर चेकपोस्ट पर तैनात अन्य जवानों की भूमिका के अलावा उन सभी पहलुओं की भी जांच की जाएगी, जो शुरुआती जांच में शामिल नहीं थे।
इस संबंध में 43वीं बटालियन एसएसबी के अधिकारी बयान देने से बच रहे हैं। एक अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि सीमा हैदर प्रकरण की जांच की जा रही है। उच्च स्तरीय अधिकारियों ने कार्रवाई की है, ताकि जांच प्रभावित न हो।