सफल समाचार
मनमोहन राय
जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के महमूदपुर सेमरी में शुक्रवार को गोकशी के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया था। देर रात पूछताछ के बाद उसके ठिकाने पर माल बरामद करने गई पुलिस और गौ तस्कर में मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में उसके पैर में गोली लग गई। जिसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
महमूदपुर सेमरी गांव में शुक्रवार को ग्रामीणों को चार मवेशियों के सिर व अवशेष मिले थे। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पास के एक घर से छानबीन करते हुए मांस के टुकड़े और कुछ धारदार हथियार बरामद किए। साथ ही घर से शमशेर उर्फ मोनू को पकड़ लिया। युवक को जयसिंहपुर कोतवाली ले जाते समय ग्रामीण भड़क उठे और युवक को पुलिस से छुड़ाकर पीटना शुरू कर दिया। पुलिस हल्का लाठी चार्ज कर युवक को भीड़ से बचाकर कोतवाली ले गई। गोकशी की खबर जिले में सनसनी की तरह फैल गई।
बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के लोग सेमरी कस्बे में इकट्ठा हो गए और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे। स्थिति नियंत्रण लाने के लिए अन्य तीन थानों की पुलिस फोर्स बुलानी पड़ी। अपर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी प्रशांत सिंह ने भीड़ को समझा बुझाकर शांत कराया। कस्बे में पीएससी फोर्स को तैनात कर दिया गया। मामले में पुलिस ने शमसेर उर्फ मोनू, तवसीर, तसलीम पुत्रगण जुबैर, कलाम पुत्र हयात, पप्पू , पिंटू, जुगुनू, फुलकू पुत्रगण कलाम, मुनुरा, शकील व चिन्नी और कुछ अज्ञात के खिलाफ गोवध अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया।
मुठभेड़ में लगी पुलिस की गोली
पुलिस के मुताबिक, देर रात बदमाश शमशेर उर्फ मोनू से पूछताछ के बाद माल बरामद करने के लिए पुलिस उसके बताए ठिकाने बहोरिकपुर गांव के पास उसको लेकर पहुंची। मौका मिलते ही ठिकाने पर छुपाए अवैध तमंचे से उसने पुलिस पर फायरिंग कर दिया और भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके बाएं पैर में गोली लग गई। जिसे इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर में भर्ती करवाया गया है।