रामकोला थाना क्षेत्र की कक्षा नौ में पढ़ने वाली जिस छात्रा सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

सफल समाचार 
विश्वजीत राय 

छेड़छाड़ के बाद से साथ जाता था छोटा भाई, घटना के दिन अकेली गई थी कोचिंग करने
रामकोला थना क्षेत्र में कक्षा नौ की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म का मामला
घरवालों ने दी घटना के बारे में जानकारी

लक्ष्मीगंज। रामकोला थाना क्षेत्र की कक्षा नौ में पढ़ने वाली जिस छात्रा सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है, वह कुछ दिनों से अपने छोटे भाई के साथ कोचिंग आती-जाती थी। घटना के दिन उसकी मां घर पर नहीं थी और भाई बीमार था। इसलिए वह अकेली ही घर से गई थी, जिससे उसके साथ यह घटना हो गई। रेप पीड़िता की मां बोली कि बेटी की जिंदगी तबाह करने वालों को फांसी होनी चाहिए।

छात्रा के परिवारवालों ने बताया कि वह जिस रास्ते स्कूल जाती थी, उसके दोनों तरफ गन्ने का खेत है। शाम को वह कोचिंग के लिए जाती थी। इसलिए दोपहर बाद स्कूल से आने पर सुरक्षा के लिहाज से अपने छोटे भाई के साथ ही कोचिंग जाती थी। यह रास्ता केवल उसी गांव को ही बाजार से जोड़ता है। इसलिए लोगों का आवागमन कम होता है।

बृहस्पतिवार को छोटे भाई की तबीयत खराब थी। उसकी मां भी किसी रिश्तेदार के घर जरूरी कार्यवश चली गई थी। ऐसे में किशोरी अकेले ही कोचिंग चली गई। घरवालों के मुताबिक, छात्रा के पिता चार भाई हैं और सभी अलग-अलग रहते हैं। पीड़िता के पिता सऊदी अरब में रहते हैं।

उसकी मां कुछ दिन पूर्व दोनों बच्चों को पड़ोसियों के भरोसे छोड़कर रिश्तेदारी में गई थी। कई दिनों से पीड़िता अपने छोटे भाई के साथ ही घर पर थी। घटना होने के बाद पीड़िता की मां घर में ताला लगाकर लोकलाज के डर से बेटा-बेटी को लेकर अपने मायके चली गई। वहीं से पुलिस के बुलावे पर थाने आती रही।

गांव में दहशत का माहौल है। कोई भी इस मामले में बात करने से कतरा रहा है। मजदूर होने के कारण सभी आरोपी गांव में किसी कार्यवश आते-जाते थे।

पीड़िता की मां ने बताया कि मेरी बेटी की जिंदगी तबाह करने वालों को फांसी होनी चाहिए। समाज में इस तरह के लोग कलंक हैं। बताया कि कुछ माह पहले भी कोचिंग से लौटते समय कुछ युवकों ने छेड़छाड़ की थी, लेकिन लोकलाज के डर से किसी को नहीं बताई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *