फाजिलनगर कस्बा स्थित शिवमंदिर परिसर में रविवार को व्यापार मंडल की बैठक हुई

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

सफल समाचार 
प्रवीण शाही 

बघौचघाट मोड़ पर फ्लाईओवर निर्माण की मांग को लेकर हुई बैठक

पडरौना। फाजिलनगर कस्बा स्थित शिवमंदिर परिसर में रविवार को व्यापार मंडल की बैठक हुई। इसमें कस्बा के बघौचघाट मोड़ पर हर दिन हो रहीं दुर्घटनाओं को रोकने के लिए फ्लाईओवर निर्माण कराने की मांग की गई। बैठक में व्यापारियों ने फ्लाईओवर निर्माण के लिए आंदोलन करने का निर्णय लिया।

नगर पंचायत अध्यक्ष शत्रुमर्दन शाही ने कहा कि एनएच निर्माण के साथ ही कस्बे के लोगाें ने बघौचघाट मोड़ पर फ्लाईओवर की मांग की थी, लेकिन जनप्रतिनिधियों ने लोगों को आश्वासन देकर शांत करा दिया। अब यहां हर दिन छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं हो रही हैं। बैठक को कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, सपा के जिला उपाध्यक्ष विजय यादव, तारकेश्वर सिंह, केदार सिंह, जयश्री प्रसाद, रहमत अली आदि ने संबोधित किया।

संचालन व्यापार मंडल अध्यक्ष रामानंद गुप्ता ने किया। इसके बाद बैठक में मौजूद लोग कस्बे में पैदल मार्च निकालकर बघौचघाट मोड़ पहुंचे, वहां मोमबत्ती जलाकर दुर्घटनाओं में मरे लोगों को श्रद्धांजलि दी।

इस दौरान हरिलाल यादव, धीरज वर्मा, हृदयानंद चौहान, दिलीप जायसवाल, विनय तिवारी, पलटन यादव, विजय सिंह, ओमप्रकाश गुप्ता, इरफान खुर्शीद, आत्मा रौनियार, कमलेश वर्मा, आनंद सिंह, रमेश पासी, शमशाद आलम, यशपाल सिंह, दिव्य प्रकाश, दिलीप जायसवाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *