आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत ‘मेरी माटी, मेरा देश‘ एंव ‘हर घर तिरंगा अभियान के तहत पंच-प्रण की दिलायी जायेगी शपथ-जिलाधिकारी

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार अजीत सिंह 

 

मेरी माटी मेरा देश’ भारत की आन, मान, शान -जिलाधिकारी

आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत ‘मेरी माटी, मेरा देश‘ एंव ‘हर घर तिरंगा अभियान के तहत पंच-प्रण की दिलायी जायेगी शपथ-जिलाधिकारी

प्रत्येक नगर निकाय/ग्राम पंचायत से अभियान चलाकर जन सहभागिता के साथ मनाया जाएगा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम

एक मुट्ठी मिट्टी लेकर पंच प्रतिज्ञा ले शहीदों का वंदन करें देश के वीरों के बलिदानों को याद दिलाएगा मेरी मिट्टी मेरा देश कार्यक्रम

मेरा माटी मेरा देश के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम द्वारा जनपद वासियों के दिलों में जागृत होगी राष्ट्रीय चेतना

ग्राम पंचायतों में लगाए जाएंगे विभिन्न प्रजातियों के 75 पौधे

मेरा माटी मेरा देश अभियान के दौरान/पंच प्रण शपथ के दौरान व्यक्तिगत सामूहिक सेल्फी लेकर वेबसाइट https://merimaatimeradesh.gov.in/ पर करे अपलोड

 

जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह ने अवगत कराया है कि आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत पूरे देश में ‘मेरी माटी, मेरा देश‘ एंव ‘हर घर तिरंगा अभियान‘ मनाया जायेगा इसी क्रम में जनपद सोनभद्र में भी यह कार्यक्रम जोश व हर्षो उल्लास के साथ मनाया जायेगा यह कार्यक्रम मुख्य रूप से ग्राम/ग्राम पंचायतों नगर/निकायों विकास खण्डों, सरकारी कार्यालयों, विद्यालयों, महाविद्यालयों और औद्योगिक एंव व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में मनाया जायेगा इस कार्यक्रम के अन्तर्गत 09 अगस्त,2023 को समस्त ग्राम/ग्राम पंचायतों नगर/निकायों विकास खण्डों, सरकारी कार्यालयों, विद्यालयों, महाविद्यालयों और औद्योगिक एंव व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में पंच-प्रण की शपथ दिलायी जायेगी। जिलाधिकारी ने बताया कि मेरा माटी मेरा देश के अंतर्गत स्वतंत्रता प्रत्येक भारतीय को अपने घर एवं प्रतिष्ठानों पर झण्डा फहराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। जिसका प्रमुख उद्देश्य प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्रप्रेम की भॉवना को जागृत करते हुए स्वतंत्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान का भाव उजागर करना है।स्वतंत्रता सप्ताह के क्रियान्वयन हेतु व्यापक जनसहभागिता से जनपद में कार्यक्रम को सफल बनाये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित किए जाने पर बल दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि 9 अगस्त को ग्राम पंचायत व स्थानीय निकाय स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करने के लिए स्थल चयन की कार्यवाही सुनिश्चित कर ली जाये, स्थल चयन में सुनिश्चित किया जाए कि गांव के अमृत सरोवर एवं शहीद पार्क को विशेष प्राथमिकता दी जाए और इसके ना होने पर पंचायत भवन, विद्यालय आदि का चयन किया जाए, इसी दिन कार्यक्रम स्थल पर प्रत्येक की एक मुट्ठी में मिट्टी लेकर पंचप्राण दिलाए जाएंगे, इस दौरान व्यक्तिगत अथवा सामूहिक सेल्फी लेकर इस अभियान से जुड़ी हुई वेबसाइट https://merimaatimeradesh.gov.in/ पर अपलोड किया जाये। इस दौरान सभी ग्राम पंचायतों में एक स्थान चयनित किया जाए जहां 75 पौधों का रोपण कर अमृत वाटिका के रूप में विकसित की जाये।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *