दुकान पर रात को पहुंचे हनुमानगंज थानेदार ने बाइक मिस्त्री की पिटाई की

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

सफल समाचार 
विश्वजीत राय 

घायल मिस्त्री का जिला अस्पताल में हुआ इलाज, एएसपी से मिलकर कार्रवाई की मांग

खड्डा। दुकान पर रात को पहुंचे हनुमानगंज थानेदार ने बाइक मिस्त्री की पिटाई की। दुकान पर बनने के लिए रखी स्कूटी को पुलिस थाने उठा ले गई। घायल मिस्त्री का इलाज जिला अस्पताल में कराया गया। मिस्त्री ने एएसपी से मिलकर मामले की जांच कराकर थानेदार पर कार्रवाई की मांग की है।
हनुमानगंज थाना क्षेत्र के नरकहवा गांव निवासी अलीशेर की बेलवनिया में बाइक रिपेयर की दुकान है। सोमवार की रात हनुमानगंज थानेदार सिपाहियों के साथ पहुंचे और दुकान में बनने के लिए रखी गई स्कूटी के बारे में पूछने लगे। मिस्त्री ने कागजात नहीं होने की बात कही और जिन्होंने स्कूटी बनने के लिए दिया था। उनका नाम-पता बताया।

आरोप है कि इतना बताने के बाद पुलिस मिस्त्री की पिटाई करने लगी और जबरन दुकान से स्कूटी लेकर चली गई। थानेदार बोले कि किसी से कुछ कहना मत, नहीं तो फर्जी मुकदमे में जेल भेज दूंगा। अभी मुझे पहचानते नहीं हो। पुलिस की पिटाई से अलीशेर के शरीर पर कई जगह चोट के निशान भी हैं।

इलाज कराने के बाद मंगलवार को पीड़ित एसपी कार्यालय पहुंचा। एसपी की गैरमौजूदगी में शिकायत सुन रहे एएसपी रितेश कुमार सिंह को प्रार्थनापत्र देकर थानेदार पर कार्रवाई की मांग किया। थानाध्यक्ष अजय पटेल का कहना है कि रात में गश्त के दौरान संदेह होने पर स्कूटी सवार युवक को रोक गया था। पेपर नहीं दिखाने पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से स्कूटी को थाने में रखवा दिया गया। युवक का लगाए गए आरोप गलत हैं। उसके परिवार का एक युवक बाइक चोरी में कुछ दिन पूर्व पकड़ा गया था। क्षेत्र में किसी तरह की वारदात न हो। इसलिए चौकसी बरती जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *