एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने कहा कि दर्ज केस में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर हत्या की धारा बढ़ा दी गई है। परिजनों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

उत्तर प्रदेश गोरखपुर

सफल समाचार 
सुनीता राय 

पुलिस के हाथ कुछ अहम सुराग लगे हैं। अभी तक की जांच में परिवार के इर्द-गिर्द ही सुराग मिल रहे हैं। जल्द ही असल आरोपी को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।

गोरखपुर जिले के चिलुआताल इलाके में मां के बगल में सोई मासूम बच्ची का अपहरण कर हत्या के मामले में परिजनों पर शक गहरा गया है। पुलिस ने मंगलवार को परिजनों से पूछताछ के बाद मां मनीता और मामा ज्ञानेंद्र को हिरासत में ले लिया। हालांकि पूछताछ के बाद दोनों को छोड़ दिया गया। दोनों को बुधवार को फिर से थाने बुलाया गया है।

पुलिस के मुताबिक, पूछताछ के दौरान मनीता ने पति दूधनाथ पर संदेह जताया है। फिलहाल, पुलिस सभी पहलुओं पर छानबीन कर रही है। पुलिस ने इस मामले में हत्या की धारा बढ़ा दी है। पुलिस ने जल्द पर्दाफाश का दावा किया है।

जानकारी के मुताबिक, चिलुआताल इलाके के परमेश्वरपुर गांव में तीन साल की बच्ची रोशनी शनिवार की रात दो बजे अचानक लापता हो गई। पुलिस अज्ञात पर अपहरण का केस दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही थी कि सोमवार की सुबह घर से 400 मीटर दूरी पर सात फीट ऊंची बाउंड्रीवाल के अंदर रोशनी की लाश मिली। शुरुआती जांच में जो साक्ष्य मिले हैं, उससे परिजनों पर शक गहरा गया है। फिलहाल पुलिस इस मामले में सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।

पुलिस की प्रारंभिक जांच के मुताबिक, मामा ने घर में विवाद की बात स्वीकारी है, लेकिन साथ ही यह भी कहा है कि विवाद इतना नहीं था कि उसको लेकर इतनी बड़ी वारदात हो जाए। पुलिस ने रोशनी की मामी से भी पूछताछ की है। मौसी और मामा अभी तक यह नहीं बता पा रहे हैं कि उन्हें लाश मिलने की सूचना किसने और कब दी थी।

पुलिस की करीबियों पर शक गहराने की वजह भी है। पुलिस इस बिंदु पर जांच कर रही है कि सात फीट ऊंची बाउंड्रीवाल के अंदर रोशनी की लाश थी, उससे बदबू भी नहीं आ रहा था तो परिजन को इस जगह की सटीक जानकारी कैसे हो गई। पुलिस का मानना है कि सूचना देने वाले का नाम स्पष्ट होने के साथ ही घटना भी खुलकर सामने आ जाएगी।

मां बोली- दूधनाथ ले जाना चाहता था बच्ची, उसी ने मारा होगा

मां मनीता ने पुलिस को बताया कि पति दूधनाथ से बच्ची को लेकर विवाद चल रहा था। वह बच्ची को अपने पास रखना चाहता था, लेकिन वह ऐसा करने नहीं दे रही थी। मनीता इसी बात को लेकर दूधनाथ पर हत्या का संदेह जाहिर कर रही है।

दफनाई गई रोशनी, भर आईं सबकी आंखें
पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। पांच साल से कम उम्र होने की वजह से उसे दफना दिया गया। मासूम बच्ची के शव को देख आसपास के लोगों की भी आंखें भर आईं। पड़ोस की संगीता ने कहा-रोशनी बहुत नटखट थी और सब के पास ही खेलने के लिए चली जाती थी। उसकी एक-एक हरकत आज याद आ रही है।

एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने कहा कि दर्ज केस में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर हत्या की धारा बढ़ा दी गई है। परिजनों से पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस के हाथ कुछ अहम सुराग लगे हैं। अभी तक की जांच में परिवार के इर्द-गिर्द ही सुराग मिल रहे हैं। जल्द ही असल आरोपी को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *