भाजपा की डबल इंजन सरकार के खिलाफ समाजवादी पार्टी की ओर से बुधवार को ‘ देश बचाओ-देश बनाओ’ साइकिल यात्रा निकाली गई

उत्तर प्रदेश प्रयागराज

सफल समाचार 
आकाश राय 

यात्रा के संयोजक एवं सपा लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक यादव ने कहा कि देश एवं प्रदेश की जनता बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, घटते रोजगार, महिलाओं के साथ आये दिन हो रहे अत्याचार से जूझ रही है। भाजपा की डबल इंजन सरकार आम आदमी की उम्मीदों पर पूरी तरह फेल हो चुकी है।

भाजपा की डबल इंजन सरकार के खिलाफ समाजवादी पार्टी की ओर से बुधवार को ‘ देश बचाओ-देश बनाओ’ साइकिल यात्रा निकाली गई। इस दौरान केंद्र एवं प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। पार्टी कार्यालय से निकली साइकिल यात्रा की रवानगी के पूर्व वहां एक सभा का भी आयोजन हुआ। सभी में बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई पर सपाइयों ने सरकार को घेरा।

यात्रा के संयोजक एवं सपा लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक यादव ने कहा कि देश एवं प्रदेश की जनता बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, घटते रोजगार, महिलाओं के साथ आये दिन हो रहे अत्याचार से जूझ रही है। भाजपा की डबल इंजन सरकार आम आदमी की उम्मीदों पर पूरी तरह फेल हो चुकी है। मणिपुर सहित विभिन्न प्रांतों में बिगड़े माहौल को सुधारने की बजाय भाजपा के नेता उल्टे सीधे बयान दे रहे हैं।

अभिषेक यादव ने कहा कि जातीय जनगणना, पी डी ए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक )की मजबूती के लिये जन जागरूकता पैदा कर 2024 में इंडिया के नेतृत्व में केंद्र की सत्ता हासिल करना ही इस यात्रा का उद्देश्य है। इसके पूर्व यात्रा को सपा गंगापार अध्यक्ष अनिल यादव, यमुनापार अध्यक्ष पप्पू लाल निषाद, महानगर अध्यक्ष सैयद इफ्तेखार हुसैन ने हरी झंडी दिखाई। इस अवसर पर बताया गया कि 100 दिवसीय यात्रा कुल 24 जिलों, 25 लोकसभा क्षेत्रों एवं 125 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगी। 22 नवंबर को सपा के संस्थापक स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की जयंती पर लखनऊ में समापन होगा।

वहीं दूसरी ओर जिला कार्यालय जार्जटाउन से यात्रा बालसन चौराहा, धोबीघाट, ए जी ऑफिस, शिक्षा निदेशालय, सिविल लाइन्स सुभाष चौराहा, नवाब युसूफ रोड, हाईकोर्ट, धूमनगंज होते हुए कौशाम्बी जनपद में प्रवेश कर गई। सपा मीडिया प्रभारी दान बहादुर मधुर ने बताया कि यात्रा का रात्रि विश्राम कौशांबी के मूरतगंज में होगा। इस अवसर पर धर्मराज सिंह, हाजी परवेज अहमद, पंधारी यादव, अंसार अहमद, संदीप यादव, अमरनाथ सिंह मौर्य, हरिओम साहू, राम सुमेर पाल, रविन्द्र यादव ,कृष्ण मूर्ति सिंह, अखिलेश गुप्ता, राम अवध पाल, सचिन श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *