सफल समाचार
शेर मोहम्मद
देवरिया। बघौचघाट और सुरौली थाना क्षेत्र में मंगलवार रात चोर चार घरों से करीब नौ लाख रुपये का आभूषण सहित अन्य कीमती सामान उठा ले गए। सूचना मिलने पर पुलिस निरीक्षण कर जांच में जुट गई है।
बघौचघाट क्षेत्र के मझौवां गांव के रहने वाले चंद्रगुप्त सिंह सपरिवार मुंबई रहते हैं, गांव के मकान में ताला बंद रहता है। मंगलवार रात घर सूना देखकर चोर मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर घर में दाखिल हुए और कमरे में रखे दो बक्सों को उठा ले गए। सुबह गांव के बाहर दोनों बक्से टूटे हालत में पड़े थे। गृह स्वामी ने फोन पर पुलिस को बताया कि बाॅक्स में 10 कीमती साड़ियां, चार विदेशी कंबल, सोने का मंगलसूत्र, अंगूठी, चांदी का एक दर्जन बिछिया और अन्य कीमती सामान थे, जिसे चोर ले गए हैं। बगल के ओलीपट्टी गांव निवासी गजाधर गुप्ता बाबाधाम गए हैं। चोर उनके घर में खिड़की का दरवाजा तोड़कर दो बॉक्स उठा ले गए, जिसमें सोने की अंगूठी, मंगलसूत्र, कान की बाली और कीमती कपड़े रखे थे। पड़ोस के जयप्रकाश गोंड की पत्नी घर की गैलरी में सोई थीं, चोर जाते समय उनके नाक की नथिया भी निकाल ले गए। एक ही रात तीन घरों में चोरी की घटनाओं को लेकर ग्रामीणों में दहशत हैं। ग्राम प्रधान राजीव सिंह, अवधेश सिंह, जयकुमार सिंह, गुड्डू राय, धर्मेंद्र राय और सतीश गुप्ता आदि कहना था कि पुलिस रात्रि गश्त नहीं करती है, जिससे चोरों का मनोबल बढ़ा है और चोरी की घटनाओं में इजाफा हुआ है। थाना प्रभारी मृत्युंजय राय ने बताया कि मौके पर पहुंच कर घटना की जांच की गई है, जल्दी ही पर्दाफाश कर दिया जाएगा।
दरवाजे का ताला तोड़कर चार लाख की चोरी
देवरिया। सुरौली धाना क्षेत्र के छितरुआ में मंगलवार रात घर के दरवाजे का ताला तोड़कर आभूषण सहित टीवी, सिलाई मशीन सहित अन्य सामान उठा ले गए। घर के पीछे बगीचे में तीन बाॅक्स मिला है। गृहस्वामी के अनुसार चोर करीब चार लाख रुपये का सामान उठा ले गए हैं।
छितरुआ में सुरेश चौहान के परिवार के लोग मंगलवार रात भोजन करने बाद घर के आगे टिनशेड में सोने चले गए। रात 11 बजे खटपट की आवाज होने पर सुरेश की पत्नी ने घर के बरामदे में जाकर देखा तो घर का दरवाजा खुला था। घर से टीवी, सिलाई मशीन और सभी बाॅक्स गायब थे। परिवार के लोगों ने देखा घर के पीछे बगीचे में टूटा हुआ तीन बॉक्स पड़ा था, जिसमें रखे आभूषण व अन्य कीमती सामान गायब थे। उसी समय गश्त कर रही सुरौली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। सुरौली थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है। मामला संदिग्ध लग रहा है।