सफल समाचार
सुनीता राय
गोरखपुर शहर में बारिश से बेतियाहाता, रुस्तमपुर, आजाद नगर समेत कई मोहल्लों में जलभराव हो गया। इसकी मुख्य वजह यह है कि इन इलाकों के अधिकांश नाले-नालियां चोक हैं। इसलिए पानी निकलने में घंटों लग जा रहे हैं। बुधवार को दिन हुई बूंदाबांदी का पानी भी कई जगह सड़कों पर दिखने लगा था। ऐसे में गुरुवार को मूसलाधार बारिश होने से शहर के दर्जनों मोहल्लों में पानी भर गया।
सिविल लाइंस के अलावा जलभराव की वजह से विजय चौक चौराहे के आसपास सड़क पर पानी भर गया। सड़क किनारे की दुकानें सुबह नहीं खुल सकीं। दुकानदार किशन ने बताया कि विजय चौक तो बेहद खास बाजारों में से एक है। लेकिन जरा सी बारिश में यहां जलभराव हो जाता है। बुधवार से ही व्यापार पूरा ठप हो गया है।
ऐसे ही स्थिति दाउदपुर इलाके में भी बनी रही। सावन महीने में काली मंदिर जाकर पूजा करने वाले लोग घरों से बाहर नहीं निकल सके। इलाके के आलोक ने बताया कि सुबह भगवान शिव को जल चढ़ाने के बाद ही अपने आगे का काम करते हैं। लेकिन बारिश की वजह से पूरे इलाके में पानी भर गया। घर से निकलने में घुटने तक पानी लग जाता है।
बुधवार की सुबह से शुरू हुई बारिश के फिलहाल नहीं टूट रही है। महज एक रात की बारिश से शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया। शहर के रेती, नखास, इस्माइलपुर, घोषकंपनी, मिर्जापुर, तारामंडल, दाउदपुर, गोरखनाथ आमबाग, गोपलापुर, सूरजकुंड, रसूलपुर, हुमायुपुर समेत करीब 50 से अधिक मोहल्लों में बारिश का पानी भर गया।