सफल समाचार
मनमोहन राय
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को लखनऊ से वाराणसी के लिए सीधी फ्लाइट सेवा का शुभारंभ कर दिया। उन्होंने इस अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है।
राजधानी लखनऊ से वाराणसी के लिए बृहस्पतिवार को सीधी फ्लाइट सेवा का शुभारंभ हो गया। मुख्यमंत्री योगी ने हरी झंडी दिखाकर सेवा का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी ने बीते नौ वर्षों में विकास की जिन ऊंचाइयों को छुआ है। उसे देखते हुए वाराणसी से लखनऊ के लिए सीधी हवाई सेवा की जरूरत बताई जा रही थी। जो कि आज शुरू हो रही है। इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि इससे वाराणसी के लोगों को, जनप्रतिनिधियों को व वहां के व्यापारियों को सुविधा मिलेगी