सफल समाचार
विश्वजीत राय
बोर्ड के निर्देश पर डीआईओएस ने गठित की दो सदस्यीय टीम
पडरौना। माध्यमिक शिक्षा परिषद के निर्देश पर डीआईओएस ने परीक्षा केंद्र निर्धारण के लिए दो सदस्यीय जांच टीम गठित की है। यह जांच टीम जीओ टैग के जरिए ऑनलाइन स्कूलों की पारस्परिक दूरी की जांच कर विभाग को रिपोर्ट सौंपेगी। इसके बाद परीक्षा केंद्र निर्धारण की कार्रवाई शुरू की जाएगी।
हाईस्कूल और इंटर की बोर्ड परीक्षा का केंद्र निर्धारण के लिए बीते माह सभी स्कूलों की जीओ टैगिंंग कराई गई थी। इसमें एक विद्यालय से दूसरे विद्यालयों की दूरी को भी दर्शाई गई थी, ताकि परीक्षा केंद्र बनाते बोर्ड के मानक के अनुसार परीक्षा केंद्र बनाया जा सकेे।
डीआईओएस रविंद्र सिंह ने बताया कि कई बार नेटवर्क की दिक्कत होने की वजह से जीओ टैगिंग करते समय एक-दूसरे कॉलेज की दूरी गलत प्रदर्शित हो जाती है। इससे परीक्षार्थियों का केंद्र काफी दूर बन जाता है। इसको ध्यान में रखते हुए इस बार बोर्ड ने जीओ टैगिंग वाले स्कूलों का सत्यापन कर दूसरे कॉलेजों की दूरी का सही आकलन कर रिपोर्ट कार्यालय में सौपेंगे।
उनकी तरफ से उपलब्ध कराई गई रिपोर्ट को जिला परीक्षा समिति के समक्ष चर्चा कर बोर्ड को भी भेजी जाएगी। इसके लिए जिले के प्रत्येक ब्लॉक राजकीय विद्यालयों के दो-दो शिक्षकों को जांच अधिकारी नामित किया गया है। उन्हें शीघ्र जांच रिपोर्ट तैयार कर कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।