सफल समाचार
शेर मोहम्मद
जरूरतमंद लोगों को बनवाने, संशोधन और अपग्रेड कराने के लिए भटकना पड़ रहा है
आमजन की सहूलियत के लिए उप डाकघर में यूएडीआई ने अपना आधार केंद्र बनाया है। तरकुलवा पोस्ट ऑफिस में आधार कार्ड बनाने व संशोधन का काम डाक पैकर अनामिका राव के जिम्मे था। दिसंबर 2022 में उनका प्रमोशन हो गया, वे जिला मुख्यालय से संबद्ध हो गईं।
तभी से आधार कॉर्ड बनाने, संशोधन व अपग्रेड का काम ठप है। पथरदेवा उपडाकघर में आधार कार्ड बनाने वाले डाककर्मी के स्थानांतरण के चलते कार्य बंद हो गया है। तरकुलवा कस्बा निवासी कांग्रेस नेता दयाशंकर पति द्विवेदी ने बताया कि आधार कार्ड बनाने व संशोधन का काम बंद होने से क्षेत्रीय लोगों को प्रधान डाकघर देवरिया का चक्कर लगाना पड़ रहा है। जिससे लोगों का समय बर्बाद हो रहा है और धन खर्च करना पड़ता है। हरैया गांव की प्रभावती देवी ने बताया कि आधार कार्ड में नाम में त्रुटि थी, जिसके संशोधन के लिए ग्राहक जनसेवा केंद्र पर दो सौ रुपये देना पड़ा है। नरायनपुर गांव के प्रधान प्रतिनिधि सरफराज अहमद ने बताया कि प्रत्येक बैंक एकाउंट में आधार लिंक कराना जरूरी है। तरकुलवा पोस्ट ऑफिस में आधार नहीं बनने से लोगों को काफी मुश्किल हो रही है।
मठिया कुटी निवासी सुधीर पांडेय का कहना था कि संपन्न लोग किसी ग्राहक जनसेवा केंद्र से आधार बनवा लेते हैं। गरीब जनता के लिए पोस्ट ऑफिस ही एकमात्र सहारा था, जो आजकल बंद है। क्षेत्रीय लोगों सुभाष पाठक, रविशंकर सिंह, शिवशंकर यादव, संतोष गौतम, राकेश प्रसाद, मनोज यादव, राजकुमार राव, सन्नी कुमार, राजू जायसवाल, सुरजीत कुमार आदि ने पोस्ट ऑफिस में आधार बनाने व संशोधन के काम को शुरू करने की मांग की है।