नया गोरखपुर के लिए शहर के उत्तर पूर्व और पूर्वी क्षेत्र के 24 गांवों की छह हजार एकड़ जमीन शासन ने चिह्नित की है

उत्तर प्रदेश गोरखपुर

सफल समाचार 
सुनीता राय 

नया गोरखपुर के लिए शहर के उत्तर पूर्व और पूर्वी क्षेत्र के 24 गांवों की छह हजार एकड़ जमीन शासन ने चिह्नित की है। पहली किस्त आने के बाद से जीडीए की ओर से जमीन अधिग्रहण की तैयारी तेज की जाएगी। नया गोरखपुर में हर तरह की सुविधाएं होंगी।

गोरखपुर शहर के उत्तरी और उत्तरी पूर्वी छोर (पिपराइच-मानीराम) में करीब 6000 एकड़ में मॉडल सैटेलाइट सिटी के रूप में नया गोरखपुर बसाने की परियोजना अब धरातल पर उतरेगी। शासन ने इसके लिए पहली किस्त के रूप में 400 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं। इस रकम से जमीन अधिग्रहण करने के लिए मुआवजे की राशि दी जाएगी। छह हजार एकड़ की इस परियोजना पर करीब 17 हजार करोड़ रुपये से अधिक खर्च होने का अनुमान है।

मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण एवं नए शहर प्रोत्साहन योजना के तहत प्रथम चरण में सात विकास प्राधिकरणों के लिए एक हजार करोड़ रुपये की स्वीकृति शासन ने दी है। इनमें सबसे अधिक 400 करोड़ रुपये गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) को मिले हैं। मुख्यमंत्री ने इस योजना के लिए तीन हजार करोड़ की स्वीकृति पहले ही दे दी है। अब पहली किस्त जारी हुई है। इसके तहत करीब पांच लाख लोगों को बसाने की तैयारी है।

नया गोरखपुर के लिए शहर के उत्तर पूर्व और पूर्वी क्षेत्र के 24 गांवों की छह हजार एकड़ जमीन शासन ने चिह्नित की है। पहली किस्त आने के बाद से जीडीए की ओर से जमीन अधिग्रहण की तैयारी तेज की जाएगी। नया गोरखपुर में हर तरह की सुविधाएं होंगी। शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य, सीवेज, जल निकासी का बेहतर इंतजाम किया जाएगा।

जीडीए उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि 400 करोड़ रुपये जारी हो गए हैं। जल्द ही जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *