सफल समाचार
विश्वजीत राय
पकवा इनार। कसया थाना क्षेत्र के भैंसहा गांव (छितौना पट्टी टोला) निवासी एक युवक की बाराबंकी जिले में बीते मंगलवार की रात सड़क हादसे में मौत हो गई थी। इस घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को शुक्रवार को हुई। परिजन बाराबंकी के लिए रवाना हो गए हैं।
मृतक परिजनों के मुताबिक, आदित्य प्रताप कुंवर (28) बाराबंकी में संचालित एक कंपनी में करीब एक साल से बॉयलर टेक्नीशियन पद पर कार्यरत थे। बीते 22 जून को अपनी शादी के लिए छुट्टी लेकर घर आए थे। छुट्टी खत्म होने के बाद बीते मंगलवार को घर से देर रात बाराबंकी रेलवे स्टेशन पहुंचे।
रेलवे स्टेशन से ऑटो रिक्शा में बैठकर कमरे पर जा रहे थे। कुछ दूर आगे पहुंचने पर सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ऑटो में टक्कर मारकर भाग गया। हादसे में आदित्य गंभीर रूप से घायल हो गया। वाहनों की टक्कर की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। उसे नजदीक के अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस शव को कब्जे में लेकर पहचान कराने की प्रयास कर रही थी। हादसे में मृतक का मोबाइल क्षतिग्रस्त हो गया था। इसी बीच बाराबंकी में मृतक का भाई गामा कंपनी में पहुंचा, जहां भाई को न देखकर तलाश शुरू की। उसने स्थानीय थाने में बीते बृहस्पतिवार को पहुंचकर मामले की सूचना दी।
इस पर पुलिस उसे घटना की जानकारी देते हुए अज्ञात शव की पहचान के लिए अपने साथ ले गई, जहां उसने शव की पहचान अपने भाई आदित्य के रूप में की। गामा ने आदित्य री मौत की खबर परिजनों को दी तो परिवार में चीख-पुकार मच गई है। परिजन आदित्य का शव लेने बाराबंकी पहुंच गए हैं।