मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को परिषदीय विद्यालयों के विद्यार्थियों ने तिरंगा रैली निकाली

उत्तर प्रदेश देवरिया

सफल समाचार 
शेर मोहम्मद 

देवरिया। आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा एवं मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को परिषदीय विद्यालयों के विद्यार्थियों ने तिरंगा रैली निकाली। विकास भवन परिसर से डीएम अखंड प्रताप सिंह ने इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बीएसए शालिनी श्रीवास्तव ने खुद आगे बढ़कर इसका नेतृत्व किया।

इसके पूर्व डीएम ने मेरी माटी मेरा देश के अंतर्गत स्थापित किए गये अमृत कलश एवं रंगोली का निरीक्षण किया मौके पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि बच्चे अपने देश के शहीदों, प्रतीकों एवं धरोहरों का सम्मान करें तथा उसके प्रति सभी को जागरूक करें। प्राथमिक विद्यालय चांदपुर के बच्चों के ने शहीद रामचंद्र विद्यार्थी की जीवन गाथा पर आधारित लघु नाटिका प्रस्तुत किया गया। इसके बाद आयोजित तिरंगा रैली में स्वामी विवेकानंद राघव नगर, उच्च प्राथमिक विद्यालय संजय गांधी भटवलिया,

श्री गांधी विद्यालय नगर पालिका, उच्च प्राथमिक विद्यालय सब्जी मंडी, उच्च प्राथमिक महाराणा प्रताप, जूनियर विद्यालय सुभाष, देवरिया सदर, नेहरू उच्च प्राथमिक विद्यालय, मुकुंदपुर, रघवापुर, मूड़ाडीह, पगरा, बड़हरा, सोंदा, कठिनईया, देवपुर, तिलई बेलवां तथा इशारा पब्लिक स्कूल राघव नगर, बेगम रहमत नूरी गर्ल्स स्कूल, देवरिया पब्लिक स्कूल, संत पुष्पा स्कूल, अंजुमन इस्लामिया स्कूल, नवज्योति पब्लिक स्कूल एवं जोनिया पब्लिक स्कूल के बच्चों व शिक्षकों ने जोश खरोश के साथ हिस्सा लिया। इसमें उच्च प्राथमिक विद्यालय सुभाष रामगुलाम टोला एवं प्राथमिक विद्यालय बैरौना के छात्रों ने झांकी भी निकाली। रैली में संविलियन विद्यालय सूर्यपुरा बैतालपुर के छात्रों ने बैंड वादन, संविलियन विद्यालय बेलवा, देसही देवरिया के छात्रों ने पीटी का प्रदर्शन किया। इस दौरान सीडीओ रवींद्र कुमार सहित अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी व बेसिक कार्यालय के जिला समन्वयक व शिक्षक भी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *