सफल समाचार
सुनीता राय
गोरखपुर शहर के उत्तरी और उत्तर-पूर्वी छोर पर (पिपराइच-मानीराम) मॉडल सैटेलाइट सिटी के रूप में नया गोरखपुर बसाने की योजना पर जीडीए अधिकारियों ने काम शुरू कर दिया है। उम्मीद है कि इस योजना में टाउनशिप विकसित होने से जहां शहर का विस्तार होगा, वहीं लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलने की उम्मीदें भी पूरी होंगी। अफसरों का दावा है कि गोरखपुर को नए ढंग का शहर ही नहीं, वहां सबकुछ नया ही मिलेगा..।
परियोजना में किसी तरह की अड़चन न आए, इसके लिए किसानों की सहमति से ही कार्रवाई की जाएगी। शासन की ओर से चार सौ करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी होने के बाद योजना को अमलीजामा पहनाने की तैयारी तेज कर दी गई है।
नया गोरखपुर की छह हजार एकड़ की परियोजना पर करीब 17 हजार करोड़ रुपये खर्च होंंगे। पहली किस्त के रूप में शासन की ओर से बुधवार को इस योजना के लिए 400 करोड़ रुपये गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) को मिले हैं। इस योजना में पांच लाख लोगों को बसाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए कुल 24 गांवों में किसानों की भूमि अधिग्रहित की जाएगी।
जलभराव से होंगे मुक्त, बाढ़ का नहीं रहेगा खतरा