गोरखपुर विश्वविद्यालय: से संबद्ध कॉलेज के विद्यार्थियों को कैंपस का वेटेज मिल गया। इसके हिसाब से वे काउंसिलिंग के लिए पहुंचे

उत्तर प्रदेश गोरखपुर

सफल समाचार 
सुनीता राय 

गोरखपुर विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए दो दिनों से चल रही काउंसिलिंग के बाद शुक्रवार को अधिकतर विषयों में सामान्य वर्ग की सीटें फुल हो गईं। शनिवार को स्नातक व स्नातकोत्तर दोनों में काउंसिलिंग होगी। इसके लिए विश्वविद्यालय ने मेरिट जारी कर दिया। वहीं, स्नातकोत्तर विषयों में आरक्षण की खामियों से बड़ी संख्या में विद्यार्थी परेशान रहे।

प्रवेश परीक्षा में विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेज के विद्यार्थियों को कैंपस का वेटेज मिल गया। इसके हिसाब से वे काउंसिलिंग के लिए पहुंचे, लेकिन वहां पहुंचने पर उनका नंबर कम हो गया। कुछ को प्रवेश मिल गया तो कई विद्यार्थी खाली हाथ लौट गए। पीजी में यूनिवर्सिटी कैंपस के विद्यार्थियों को पांच प्रतिशत तो वहीं संबद्ध कॉलेज विद्यार्थियों को दो प्रतिशत वेटेज मिलता है।

स्नातकोत्तर का कटऑफ मेरिट

एमए अंग्रेजी – कला संकाय
  • ईडब्ल्यूएस मुख्य सूची – 104 अंक या इससे अधिक ( 10 से 11:30 बजे तक)
  • ईडब्ल्यूएस प्रतीक्षा सूची – सभी अभ्यर्थी (12 से 2 बजे तक)
  • ओबीसी मुख्य सूची – 106 अंक या इससे अधिक ( 10 से 11:30 बजे तक)
  • ओबीसी प्रतीक्षा सूची – 90 अंक या इससे अधिक ( 12 से 2 बजे तक)
  • एससी – 92 अंक या इससे अधिक ( 10 से 11:30 बजे तक)
  • एसटी – 98 अंक या इससे अधिक ( 10 से 11:30 बजे तक)
  • एससी, एसटी प्रतीक्षा सूची- सभी अभ्यर्थी (12 से 2 बजे तक)
एमए समाजशास्त्र, समाजशास्त्र विभाग
  • ओबीसी – 72 अंक या इससे अधिक ( 10:30 से 2 बजे तक)
  • एससी – 62 अंक या इससे अधिक ( 10:30 से 2 बजे तक)
  • एसटी – 64 अंक या इससे अधिक ( 10:30 से 2 बजे तक)
  • ईडब्ल्यूएस – सभी अभ्यर्थी ( 10:30 से 1 बजे तक)
एमए मनोविज्ञान – मनोविज्ञान विभाग
  • ओबीसी – 90 अंक या इससे अधिक ( 10 से 2 बजे तक)
  • ईडब्ल्यूएस – 88 अंक या इससे अधिक ( 10 से 2 बजे तक)
  • एससी, एसटी – सभी अभ्यर्थी 10 से 2 बजे तक)
  • एमएससी बायोटेक्नोलॉजी – बायोटेक्नोलॉजी विभाग
  • अनारक्षित – 94 अंक या इससे अधिक ( 10 से 3 बजे तक)
  • ईडब्ल्यूएस – 74 अंक या इससे अधिक ( 10 से 3 बजे तक)
  • एससी, एसटी – सभी अभ्यर्थी ( 10 से 3 बजे तक)
एमएससी कृषि – दीक्षा भवन प्रथम तल
  • अनारक्षित – 100 अंक या इससे अधिक ( 10 से 4 बजे तक)
  • ओबीसी – 92 अंक या इससे अधिक ( 11 से 4 बजे तक)
  • एससी – 86 अंक या इससे अधिक ( 12 से 4 बजे तक)
  • एसटी – 70 अंक या इससे अधिक ( 12 से 4 बजे तक)
  • ईडब्ल्यूएस – 58 अंक या इससे अधिक ( 12 से 4 बजे तक)
  • एमएससी भौतिकी विज्ञान – भौतिकी विज्ञान विभाग
  • अनारक्षित – 116 अंक या इससे अधिक ( 10 से 2 बजे तक)
  • ओबीसी – 108 अंक या इससे अधिक ( 10 से 2 बजे तक)
  • ईडब्ल्यूएस – 102 अंक या इससे अधिक ( 10 से 2 बजे तक)
  • एससी, एसटी – सभी अभ्यर्थी ( 10 से 2 बजे तक)
एमएससी गणित – गणित विभाग
  • अनारक्षित प्रतीक्षा सूची – 86 अंक या इससे अधिक ( 10 से 1:30 बजे तक)
  • ईडब्ल्यूएस – 78 अंक या इससे अधिक ( 10 से 1:30 बजे तक)
  • एससी, एसटी वेटिंग लिस्ट – सभी अभ्यर्थी ( 10 से 1:30 बजे तक)
  • एमएससी स्टैटिस्टक्स – सभी अभ्यर्थी ( 10:30 से 1:30 बजे तक)
एमए हिंदी – हिंदी विभाग
  • अनारक्षित प्रतीक्षा सूची – 90 अंक या इससे अधिक
  • ओबीसी मुख्य सूची – 82 अंक या इससे अधिक
  • ओबीसी वेटिंग लिस्ट – 70 अंक या इससे अधिक
  • एससी – 72 अंक या इससे अधिक
  • एससी प्रतीक्षा सूची – परीक्षा देने वाले सभी अभ्यर्थी
  • एसटी – परीक्षा देने वाले सभी अभ्यर्थी
  • ईडब्ल्यूएस प्रतीक्षा सूची – परीक्षा देने वाले सभी अभ्यर्थी
एमएजेएमसी – कला संकाय
  • ओबीसी, एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस – सभी परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी, सीट उपलब्धता के आधार पर ( 10 से 2 बजे तक)
एमए अर्थशास्त्र – अर्थशास्त्र विभाग
  • अनारक्षित प्रतीक्षा सूची- 48 अंक या इससे अधिक ( सुबह 10:30 बजे से)
  • ओबीसी – 32 अंक या इससे अधिक (सुबह 10:30 बजे से)
  • एससी, एसटी – 64 अंक या इससे अधिक (सुबह 10:30 बजे से)
  • एमएससी रसायन – रसायन विज्ञान विभाग
  • ईडब्ल्यूएस – 90 अंक या इससे अधिक
  • एससी, एसटी – सभी अभ्यर्थी
एमएससी इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री – रसायन विज्ञान विभाग
  • ओबीसी – 48 अंक या इससे अधिक
  • ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी – सभी अभ्यर्थी
एमए राजनीति शास्त्र – राजनीतिशास्त्र विभाग
  • ईडब्ल्यूएस – सभी अभ्यर्थी ( 10 से 2 बजे तक)
  • ओबीसी – 96 अंक या इससे अधिक ( 10 से 2 बजे तक)
  • एससी – 86 अंक या इससे अधिक ( 10 से 2 बजे तक)
एमएससी कंप्यूटर साइंस
  • अनारक्षित – 88 अंक या इससे अधिक
  • ईडब्लूएस मुख्य सूची – 84 अंक या इससे अधिक
  • ओबीसी – 80 अंक या इससे अधिक
  • एससी – 28 अंक या इससे अधिक

स्नातक काउंसिलिंग के लिए कटऑफ

  • बीकॉम (बैंकिंग एंड इंश्योरेंस) – वाणिज्य संकाय
  • अनारक्षित – 114 अंक या इससे अधिक
  • ओबीसी – 96 अंक या इससे अधिक
  • एससी – 60 अंक या इससे अधिक
  • एसटी – सभी अभ्यर्थी
  • ईडब्ल्यूएस – 96 अंक या इससे अधिक

बीसीए

  • ईडब्ल्यूएस – 100 अंक या इससे अधिक
  • ओबीसी – 110 अंक या इससे अधिक
  • एसटी – 72 अंक या इससे अधिक

बीएजेएमसी – कला संकाय

  • ओबीसी, एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस – सभी अभ्यर्थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *