सफल समाचार
सुनीता राय
गोरखपुर विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए दो दिनों से चल रही काउंसिलिंग के बाद शुक्रवार को अधिकतर विषयों में सामान्य वर्ग की सीटें फुल हो गईं। शनिवार को स्नातक व स्नातकोत्तर दोनों में काउंसिलिंग होगी। इसके लिए विश्वविद्यालय ने मेरिट जारी कर दिया। वहीं, स्नातकोत्तर विषयों में आरक्षण की खामियों से बड़ी संख्या में विद्यार्थी परेशान रहे।
प्रवेश परीक्षा में विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेज के विद्यार्थियों को कैंपस का वेटेज मिल गया। इसके हिसाब से वे काउंसिलिंग के लिए पहुंचे, लेकिन वहां पहुंचने पर उनका नंबर कम हो गया। कुछ को प्रवेश मिल गया तो कई विद्यार्थी खाली हाथ लौट गए। पीजी में यूनिवर्सिटी कैंपस के विद्यार्थियों को पांच प्रतिशत तो वहीं संबद्ध कॉलेज विद्यार्थियों को दो प्रतिशत वेटेज मिलता है।
स्नातकोत्तर का कटऑफ मेरिट