अब बिना रजिस्ट्रेशन के अंडा और मछली समेत अन्य खाने-पीने सामानों की बिक्री नहीं कर पाएंगे दुकान दार दुकान पर रजिस्ट्रेशन नंबर हमेशा रखना होगा

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

सफल समाचार 
विश्वजीत राय 

जिले में पहले से दस हजार पंजीकृत और 860 लाइसेंस धारी हैं व्यवसायी

पडरौना। अब बिना रजिस्ट्रेशन के अंडा और मछली समेत अन्य खाने-पीने के सामानों की बिक्री करने वाली दुकानें संचालित नहीं हो सकेंगीं। यही नहीं पंजीकृत दुकानदारों को अपनी दुकान पर रजिस्ट्रेशन नंबर हमेशा रखना होगा। ऐसा नहीं करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
जिले के अधिक से अधिक खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की तरफ से जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। कुशीनगर जिले में पहले से दस हजार पंजीकृत और 860 लाइसेंस धारी व्यवसायी हैं। इन पंजीकृत और लाइसेंसधारी व्यवसायियों में सभी तरह के व्यापारी शामिल हैं। शासन की तरफ से जारी नई गाइडलाइन के अनुसार जिले के छोटे-बड़े चौराहों पर संचालित फल, सब्जी, अंडा, मछली, रेहड़ी, ठेला, खोमचा और दूधिया समेत अन्य सभी तरह के व्यवसायियों को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग में पंजीकरण करना होगा। बिना पंजीकरण के संचालित होने वाले इन व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई भी हो सकती है। इससे बचने के लिए दुकानदारों को अपनी दुकान पर हमेशा पंजीकरण नंबर रखना होगा।

ऐसे कराएं दुकान का रजिस्ट्रेशन
शासन के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की तरफ से जिले में जगह-जगह विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसमें खाने-पीने के सामान बेचने वाले सभी तरह के व्यवसायी अपना आधार कार्ड, एक फोटो और मोबाइल नंबर के साथ मात्र 100 रुपये शुल्क जाम कर पंजीकरण करा सकते हैं। इसके अलावा एंड्राॅएड मोबाइल पर विभाग की वेबसाइट : Fssai.Foscos.gov.in पर लॉगिंग कर स्वयं रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इस संबंध में 8172843222, 9198800251 पर फोन कर विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

इन तिथियों में यहां लगेगा शिविर
व्यवसायियों के बीच खाद्य सुरक्षा के प्रति जागरुकता व खाद्य व्यवापारियों को लाइसेंस/पंजीकरण से आच्छादित करने के उद्देश्य से जिले के सभी तहसील मुख्यालयों और बाजारों में विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा हैै। इसमें 14 अगस्त को कसया तहसील सभागार में सच्चिदानन्द गुप्ता की मौजूदगी में शिविर लगेगा। इसी तरह 16 अगस्त को खड्डा रेलवे ढाला के पास पवन कुमार गोंड, 17 अगस्त को रामकोला, फल व सब्जी मंडी में पंकज कुमार कन्नौजिया और 18 अगस्त को पडरौना के पड़री चौराहे पर योगेश कुमार राय की अगुवाई में विशेष पंजीकरण शिविर लगेगा। यहां आसपास के व्यवसायी पहुंचकर अपनी दुकान का पंजीकरण करा सकते हैं।

शासन के निदेश पर जिले के सभी खाद्य व्यापारियों का पंजीकरण कराना है। व्यापारियों की सुविधा के लिए जिले में जगह-जगह शिविर का आयोजन किया जा रहा है। व्यापार मंडल से जुड़े लोगों से पंजीकरण कार्य में विभाग की मदद के लिए अपील की गई है। व्यापारियों को पंजीकरण कराने में किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी। प्रदीप कुमार राय, सहायक आयुक्त (खाद्य)-II, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन।

17 व्यापारियों ने कराया रजिस्ट्रेशन
तमकुहीरोड। सेवरही में शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा रजिस्ट्रेशन शिविर का आयोजन कर सत्रह व्यापारियों का रजिस्ट्रेशन किया गया। इस अवसर पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि खाने-पीने की चीजों का रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। सेवरही कस्बे में खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से शुक्रवार को रजिस्ट्रेशन शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि जिन लोगो ने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है। वह अनिवार्य रूप से रजिस्ट्रेशन करा लें। ताकि वह भविष्य में किसी तरह की परेशानी से सुरक्षित रहे। शिविर में सत्रह दुकानदारों ने रजिस्ट्रेशन कराया। इस दौरान व्यापार मंडल के प्रांतीय संगठन मंत्री अमरनाथ गुप्ता, पप्पू जायसवाल, शशांक मद्धेशिया, अजय गुप्ता, जगत मद्धेशिया, शुकदेव रौनियार, उमाशंकर मद्धेशिया सहित अनेक व्यापारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *