सफल समाचार
विश्वजीत राय
प्रदर्शन कर डीएम और एसपी को प्रधान संघ ने सौंपा मांग पत्र
मामले की जांच कर पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज कराने की मांग
पडरौना। चौराखास के ग्राम प्रधान के घर में घुसकर मारपीट किए जाने से ग्राम प्रधानों में जबरदस्त नाराजगी है। दरोगा और सिपाहियों के खिलाफ प्रधानों का गुस्सा शनिवार को दिखा। नाराज प्रधानों ने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन कर डीएम और एसपी को मांगपत्र सौंपा। अभद्रता करने वाले पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज करने की मांग की। ऐसा नहीं होने पर एसपी कार्यालय के सामने आंदोलन की ग्राम प्रधानों ने चेतावनी दी।
बताया जा रहा है कि तीन दिन पूर्व हरका चौराहे पर दो गांवों के युवकों के बीच मारपीट हो गई थी। चौराखास गांव के एक युवक ने दूसरे पक्ष के युुवकों पर केस दर्ज करा दिया। दूसरे गांव के युवक ने रवींद्रनगर थाना क्षेत्र के चौराखास के प्रधान प्रद्युम्न सिंह के बेटे समेत कई युवकों पर केस दर्ज कराया।
अखिल भारतीय प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष अकबर अंसारी के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पहुंचे ग्राम प्रधानों ने प्रदर्शन किया। प्रधानों का आरोप है कि दो दिन पूर्व पडरौना कोतवाली में तैनात एक दरोगा सिपाहियाें के साथ प्रधान प्रद्युम्न सिंह के घर पहुंचे। प्रधान घर पर नहीं थे। इनकी पत्नी बोलीं कि उनका मोबाइल घर पर है। आप लोग बैठिए। गांव के स्कूल पर निर्माण कार्य चल रहा है। अभी बुलाती हूं।
प्रधानों का आरोप था कि इस पर दरोगा गाली देने लगे। विरोध करने पर प्रधान की बेटी और पत्नी की घर में घुसकर पुलिसकर्मियों ने पिटाई की। गांव के दो युवकों ने पुलिसकर्मियों का वीडियो बना लिया। नाराज सिपाही दोनों युवकों को उसी दिन हिरासत में लेकर थाने चले आए और फर्जी केस में जेल भेज दिया।
पुलिस पर आरोप है कि प्रधान के बेटे पर केस दर्ज है। खाकी की आड़ में गुंडागर्दी करने वाले दरोगा और सिपाहियों पर केस दर्ज किया जाए। ऐसा नहीं होने पर बाध्य होकर प्रधान संघ उग्र आंदोलन करेगा। प्रधानाें के मुताबिक, एसपी की तरफ से इस मामले की जांच करने का आश्वासन मिला है।
प्रदर्शन करने वालों में चतुरी चौहान, लल्लन, स्वतंत्र सिंह, मुकेश सिंह, जुल्फकार अली, भूपेंद्र सिंह, वैजनाथ सिंह, मोहम्मद हासिम अली, रामप्रीत, शंभू शरण सिंह, शारदा जायसवाल, शैलेंद्र कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।
नोटिस तामिल कराने गई पुलिस से मारपीट, केस दर्ज
पडरौना। हरका चौराहा पर विवाद के बाद पडरौना कोतवाली में देनों पक्ष पर पुलिस ने मारपीट का केस दर्ज कर लिया था। इसी मामले में दो दिन पूर्व पडरौना कोतवाली के दरोगा अमित सिंह सिपाहियों के साथ नोटिस तामिल कराने चौराखास प्रधान के घर गए थे। इस दौरान मारपीट हो गई। दरोगा अमित सिंह की तहरीर पर चौराखास गांव के 15 नामजद और अज्ञात लोगों पर सरकारी कार्य में बाधा और पुलिस से मारपीट करने का केस दर्ज है। पुलिस इस मामले में दो को जेल भेज चुकी है। संवाद