सफल समाचार
शेर मोहम्मद
रुद्रपुर। एक ग्राहक सेवा केंद्र से बदमाशों ने दिनदहाड़े चालीस हजार रुपये की लूट को अंजाम दे दिया। घटना शनिवार की दोपहर रुद्रपुर-देवरिया मार्ग स्थित बैरियाघाट चौराहे पर हुई। बाइक सवार दो बदमाशों ने ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक को पिस्टल सटाकर लूट की। दुकान में सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है। घटना को अंजाम देने से पहले एक दूसरी दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में बाइक सवार बदमाश मुंह बांध कर जाते हुए दिख रहे हैं। जिसके आधार पर पुलिस और एसओजी की टीम जांच में जुटी है।
नगर के पूर्वी तिवारी टोला निवासी तीर्थराज तिवारी करीब एक माह से बैरियाघाट चौराहे पर संत गोपाल पांडेय के मकान में एसबीआई का ग्राहक सेवा केंद्र चला रहे हैं। उन्होंने दुकान में सीसीटीवी कैमरा नहीं लगवाया है। संचालक के अनुसार दोपहर 12 बजे बाइक सवार दो युवक दुकान पर पहुंचे। दोनों ने मुंह गमछे से बांध रखा था। एक युवक खाता खुलवाने के लिए प्रक्रिया पूछने लगा। इस दौरान दूसरे से पिस्टल निकाल कर सटा दी। यह देख दुकान में मौजूद एक अन्य ग्राहक भी सहम गया। बदमाशों ने काउंटर में रखे करीब चालीस हजार रुपये लूट लिए। बाइक सवार बदमाश देवरिया की तरफ से दुकान पर आए और रुद्रपुर की ओर भाग निकले। संचालक के शोर मचाने पर अन्य दुकानदार एकत्र हुए। घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को दी। प्रभारी निरीक्षक नवीन प्रताप सिंह ने कहा कि चौराहे के दूसरी दुकान पर सीसीटीवी में बाइक सवार दो संदिग्ध दिखाई दे रहे हैं। केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।
सेवा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरा नहीं लगवाने का बदमाशों को मिला फायदा
रुद्रपुर। बैरियाघाट चौराहे पर ग्राहक सेवा केंद्र पर सीसीटीवी नहीं लगने से पुलिस को लूट की जांच करने में दिक्कत उठानी पड़ी। मौके पर जुटे लोगों के अनुसार यदि ग्राहक सेवा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे लगे रहते तो लूट करने वाले बदमाशों को पकड़ने में आसानी होती। घटना से करीब सौ मीटर की दूरी पर स्थित एक दुकान पर लगे सीसीटीवी में बाइक सवार बदमाश मुंह बांध कर आते हुए दिख रहे हैं। लूट करने वाले बदमाशों की करतूत से पुलिस को बाकायदा रेकी करने के बाद घटना को अंजाम देना प्रतीत हो रहा है। पुलिस लूट के स्थान से नगर के पूर्वी बाईपास तक पंप और अन्य जगहों पर लगे सीसीटीवी से रिकॉर्ड खंगाल कर बदमाशों को पकड़ने में जुट गई