सफल समाचार
सुनीता राय
गोड़धोइया नाला के जीर्णोद्धार से प्रभावित लोगों को सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ी राहत दी है। नाला के चौड़ीकरण से प्रभावित लोगों के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार की शाम सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान करीब 55 मिनट तक मुख्यमंत्री ने लोगों की बातें सुनीं। इसके बाद सीएम ने डीएम समेत अन्य अफसरों से कहा कि किसी का मकान नहीं टूटना नहीं चाहिए। इसका प्रबंध करें।
सीएम के निर्देश के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। प्रभावित लोगों का कहना है कि सीएम ने जो निर्देश दिए हैं, उससे सिर्फ अतिक्रमण करने वालों के मकान टूटेंगे। अन्य 90 फीसदी लोगों के घर बच जाएंगे। गोड़धोइया नाला के सुंदरीकरण, पाथ वे बनाने और नाले में गिरने वाले पानी को शुद्ध करने के लिए योजना बनी है। इसके पहले चरण में नाला की सफाई कराई गई है। इसके अलावा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाने के लिए जगह चिह्नत हो चुकी है। नाला की चौड़ाई बढ़ाने के लिए राजस्वकर्मियों ने जब बिछिया, राजनगर, मॉर्डन कॉलोनी, सरस्वतीपुरम सहित मकानों में चिह्न लगाए तो लोग दहशत में आ गए। लोगों ने कई बार डीएम को पत्र देकर मदद की गुहार लगाई, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।