सीएम के निर्देश के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। प्रभावित लोगों का कहना है कि सीएम ने जो निर्देश दिए हैं, उससे सिर्फ अतिक्रमण करने वालों के मकान टूटेंगे। अन्य 90 फीसदी लोगों के घर बच जाएंगे

उत्तर प्रदेश गोरखपुर

सफल समाचार 
सुनीता राय 

गोड़धोइया नाला के जीर्णोद्धार से प्रभावित लोगों को सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ी राहत दी है। नाला के चौड़ीकरण से प्रभावित लोगों के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार की शाम सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान करीब 55 मिनट तक मुख्यमंत्री ने लोगों की बातें सुनीं। इसके बाद सीएम ने डीएम समेत अन्य अफसरों से कहा कि किसी का मकान नहीं टूटना नहीं चाहिए। इसका प्रबंध करें।

सीएम के निर्देश के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। प्रभावित लोगों का कहना है कि सीएम ने जो निर्देश दिए हैं, उससे सिर्फ अतिक्रमण करने वालों के मकान टूटेंगे। अन्य 90 फीसदी लोगों के घर बच जाएंगे। गोड़धोइया नाला के सुंदरीकरण, पाथ वे बनाने और नाले में गिरने वाले पानी को शुद्ध करने के लिए योजना बनी है। इसके पहले चरण में नाला की सफाई कराई गई है। इसके अलावा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाने के लिए जगह चिह्नत हो चुकी है। नाला की चौड़ाई बढ़ाने के लिए राजस्वकर्मियों ने जब बिछिया, राजनगर, मॉर्डन कॉलोनी, सरस्वतीपुरम सहित मकानों में चिह्न लगाए तो लोग दहशत में आ गए। लोगों ने कई बार डीएम को पत्र देकर मदद की गुहार लगाई, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।

इसके बाद लोगों ने गोड़धोइया नाला मकान बचाओ संघर्ष समिति का गठन करके संघर्ष शुरू किया। इस बीच लोगों ने एमएलसी धर्मेंद्र सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की। एमएलसी धर्मेंद्र सिंह ने मोहल्ले में जाकर लोगों की बातें सुनीं। मकान और नाला की हकीकत देखकर इस मामले को सीएम तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।
शनिवार की शाम पौने पांच बजे सीएम से मुलाकात करने के लिए संघर्ष समिति के पदाधिकारी पहुंचे। एमएलसी की अगुवाई में समिति के अध्यक्ष पीके सिंह ने पूरी बात सीएम के सामने रखी। लोगों ने बताया कि 700 मकान टूटेंगे, जिससे सबका परिवार सड़क पर आ जाएगा। इस बरसात में लोग कहां जाएंगे। प्रतिनिधिमंडल की बात सुनने के बाद सीएम ने डीएम, नगर आयुक्त, जल निगम सहित अन्य विभागों के अधिकारियों से जानकारी ली।

तब सीएम को बताया गया कि मेडिकल कॉलेज के पास से शुरू नाला शुरुआत में 21 मीटर और अंत तक 46 मीटर चौड़ा होगा। उन्होंने डीएम से पूछा कि तीन दिन बारिश हुई है तो आप लोगों ने वहां जाकर देखा है कि कितना जलभराव हुआ है। तब अधिकारियों ने कहा कि पानी आसानी से निकल गया है। पूरी जानकारी लेने के बाद सीएम ने कहा कि 10 मीटर में पक्का नाला बनाइए। 3.7 मीटर में रोड बनाइए। सीएम ने साफ कहा कि कोई मकान नहीं टूटना चाहिए।

इस दौरान करीब 55 मिनट तक वार्ता चली। सीएम के निर्देश के बाद प्रभावितों को बड़ी राहत मिली। मोहल्ले में पहुंचकर लोगों ने खुशी जताई। इस दौरान प्रमोद सिंह, राकेश कुमार शर्मा, काशीनाथ चौबे, सुमन सिंह, रीना पांडेय आदि मौजूद रहीं।

लोगों ने कही ये बात
हम लोगों को उम्मीद थी कि सीएम हमारी बात सुनेंगे। उन्होंने हमारी पीड़ा को समझते हुए कहा है कि किसी का मकान नहीं टूटना चाहिए। 10 मीटर नाला और 3.7 मीटर की सड़क बनने से करीब 90 फीसदी मकान बच जाएंगे। इससे हम लोग काफी खुश हैं। -प्रमोद सिंह

मकान टूटने से हर कोई सड़क पर आ जाता। हम लोगों की बात एमएलसी धर्मेंद्र सिंह के जरिए सीएम तक पहुंची। सबको इस बात पर भरोसा था कि उनसे मिलने पर राहत जरूर मिलेगी। सीएम हमारे अभिभावक हैं। उन्होंने बड़ी राहत दी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *