सफल समाचार
आकाश राय
उमेश पाल की 24 फरवरी को दिनदहाड़े हत्या करने के बाद से अतीक गैंग के शूटर मोहम्मद साबिर और गुड्डू मुस्लिम का अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका है। पुलिस और एसटीएफ की लाख कोशिशें बेकार गईं। सारा नेटवर्क का दावा खोखला निकला। यहां तक कि इनामी राशि बढ़ते-बढ़ते पांच लाख पहुंच गई, लेकिन इनके बारे में कोई जानकारी नहीं हो पाई।
भाजपा नेता उमेश पाल की गोलियों और बम से दिनदहाड़े हत्या करके फरार हुए पांच लाख का इनामी शूूटर मोहम्मद साबिर के मरियाडीह स्थित घर पर शनिवार को धूमनगंज पुलिस ने कुर्की नोटिस चस्पा किया है। अतीक गैंग के शूटर साबिर के मोहल्ले में पुलिस ने मुनादी भी कराई। इसके पहले अतीक अहमद की 50 हजार की इनामी बीवी शाइस्ता परवीन और पांच लाख के इनामी शूटर गुड्डू मुस्लिम के घरों पर भी पुलिस कुर्की नोटिस चस्पा कर चुकी है।
उमेश पाल की 24 फरवरी को दिनदहाड़े हत्या करने के बाद से अतीक गैंग के शूटर मोहम्मद साबिर और गुड्डू मुस्लिम का अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका है। पुलिस और एसटीएफ की लाख कोशिशें बेकार गईं। सारा नेटवर्क का दावा खोखला निकला। यहां तक कि इनामी राशि बढ़ते-बढ़ते पांच लाख पहुंच गई, लेकिन इनके बारे में कोई जानकारी नहीं हो पाई।
हैरानी की बात है कि पुलिस को अतीक की बीवी का भी कोई अता-पता नहीं है। इनके ऊपर आत्मसमर्पण करने का दबाव बढ़ाने की कोशिश करते हुए धूमनगंज पुलिस ने मरियाडीह निवासी शूटर साबिर का कुर्की वारंट जारी कराते हुए उसके घर शनिवार को नोटिस चस्पा कराया है। पुलिस ने मोहल्ले में उसके खिलाफ मुनादी भी कराई।