मां तुझे प्रणाम: DDU से निकली देशभक्ति को प्रदर्शित करती बाइक रैली निकाली गई। यह रैली शाम चार बजे गोरखपुर विश्वविद्यालय के मुख्यद्वार से निकली

उत्तर प्रदेश गोरखपुर

सफल समाचार 
सुनीता राय 

रैली शाम चार बजे गोरखपुर विश्वविद्यालय के मुख्यद्वार से निकली। रैली गोरखपुर विश्वविद्यालय चौराहा, पार्क रोड होकर ऐश्प्रा तिराहा, गणेश चौक, चेतना तिराहा, कचहरी चौराहा, शास्त्री चौक, बेतियाहाता चौराहा से डॉक्टर लेन होकर फिराक गोरखपुरी चौराहा, कैंट थाना से छात्रसंघ चौक होते हुए विश्वविद्यालय के द्वार तक जाकर रैली खत्म हुई।

गोरखपुर में अमर उजाला मां तुझे प्रणाम की कड़ी में सोमवार को देशभक्ति को प्रदर्शित करती बाइक रैली निकाली गई। यह रैली शाम चार बजे गोरखपुर विश्वविद्यालय के मुख्यद्वार से निकली।

रैली गोरखपुर विश्वविद्यालय चौराहा, पार्क रोड होकर ऐश्प्रा तिराहा, गणेश चौक, चेतना तिराहा, कचहरी चौराहा, शास्त्री चौक, बेतियाहाता चौराहा से डॉक्टर लेन होकर फिराक गोरखपुरी चौराहा, कैंट थाना से छात्रसंघ चौक होते हुए विश्वविद्यालय के द्वार तक जाकर रैली खत्म हुई।

गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजेश सिंह ने रैली को हरी झंडी दिखाई।

ये हैं हमारे सहयोगी संस्थान
स्मार्ट व्हील, शाही ग्लोबल हॉस्पिटल, जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल, एचपी चिल्ड्रेन एकेडमी, स्टेपिंग स्टोन इंटर कॉलेज, केआईपीएम इंस्टीट्यूट, दीपशिखा फैंसी क्लाथ शॉप, सावित्री आर्थो केयर, मधुसूदन दास डिग्री कॉलेज, जगमग गोल्ड, गीता होलसेल मार्ट, कुमार नेत्र चिकित्सालय,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *