सफल समाचार
शेर मोहम्मद
सलेमपुर। भटनी प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने सोमवार को पुरानी पेंशन बहाली समेत 18 सूत्री मांग पत्र विधायक भाटपाररानी सभाकुंवर कुशवाहा को सौंपा। प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर शिक्षक अपनी मांगों को लेकर जन समर्थन जुटा रहे है। प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेश चंद्र शर्मा के निर्देश पर 18 सूत्री मांगों को लेकर पूरे प्रदेश में चरणबद्ध आंदोलन चलाए जा रहे हैं।
इस अवसर पर कौशलेंद्र कुमार, विपिन राय ,सुरेश यादव, ध्रुव कुमार, मारुत नंदन, मनोज तिवारी, राजीव रंजन आदि अध्यापक उपस्थित रहे। वहीं उत्तरप्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ लार व सलेमपुर के पदाधिकारियो ने सोमवार को सलेमपुर बस स्टैंड के समीप राज्य मंत्री विजयलक्ष्मी को 18 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा। जिसमे पुरानी पेंशन की मांग की गई। इस मौके पर शिक्षक संघ लार के अध्यक्ष डॉ गोविंद मिश्रा, अजय यादव, शिशिर राय , धर्मेंद्र सिंह, कुलदीप सिंह , कन्हैया पांडेय,सूर्यप्रकाश वर्मा, शिब्लू सिंह , मनोज दूबे , संजीव तिवारी , अनवार अहमद,रणधीर कुमार आदि सहित शिक्षक व पदाधिकारी मौजूद रहे। संवाद