मुठभेड़ में फिरोज पठान को मार गिराने वाली टीम को मुख्यमंत्री की तरफ से टीम को दो लाख रुपये का इनाम दिया गया

उत्तर प्रदेश देवरिया

सफल समाचार 
सुनीता राय 

बस्ती जिले के लालगंज थाना क्षेत्र में गोरखपुर एसटीएफ यूनिट ने एक साहसिक मुठभेड़ किया था। इस मुठभेड़ में फ़िरोज़ पठान, इरफ़ान पठान, हीरू से एसटीएफ टीम का मुठभेड़ हुआ था। मुठभेड़ में फ़िरोज़ पठान को गोली लगी उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

बस्ती में बैंक डकैती सहित अन्य वारदातों को अंजाम देने वाले फिरोज पठान को एसटीएफ गोरखपुर यूनिट ने मुठभेड़ में मार गिराया था, वहीं उसके दो अन्य साथी इरफान पठान और हीरू को गिरफ्तार किया था। तब मुख्यमंत्री की तरफ से टीम को दो लाख रुपये का इनाम दिया गया था, जबकि फिरोज के खिलाफ एडीजी जोन ने एक लाख रुपये तो आईजी रेंज प्रयागराज ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।

मुठभेड़ में हेड कांस्टेबल इरमान खान को गोली लगी थी। इसी मामले में एसटीएफ में पुलिस उपाधीक्षक धर्मेश कुमार शाही के अलावा गोरखपुर एसटीएफ प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह, हेड कांस्टेबल यशवंत सिंह, हेड कांस्टेबल इमरान खान को पुलिस का वीरता पदक राष्ट्रपति से प्राप्त हुआ।

जानकारी के मुताबिक, बस्ती जिले के लालगंज थाना क्षेत्र में गोरखपुर एसटीएफ यूनिट ने एक साहसिक मुठभेड़ किया था। इस मुठभेड़ में फ़िरोज़ पठान, इरफ़ान पठान, हीरू से एसटीएफ टीम का मुठभेड़ हुआ था। मुठभेड़ में फ़िरोज़ पठान को गोली लगी उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

मुठभेड़ में हेड कांस्टेबल मोहम्मद इमरान भी गोली लगने से घायल हो गए थे। एसटीएफ इंस्पेक्टर सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि फिरोज पठान एक दुर्दांत अपराधी था उसने प्रदेश में नियमित अंतराल पर बैंक डकैती डाली थी। पुलिस के लिए वह एक बहुत बड़ी चुनौती था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *