सफल समाचार
विश्वजीत राय
कसया थाना क्षेत्र के परसहवा गांव में झंडारोहण के समय पाइप एचटी लाइन में सटने से रोजगार सेवक की मौत
सफाई कर्मचारी समेत दो लोग झुलसे, अस्पताल में कराए गए भर्ती
अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के डुमरी गांव में पोल में उतरा करंट, महिला की मौत
कसया/मथौली बाजार। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पंचायत भवन पर राष्ट्रीय ध्वज लगाते समय पाइप हाईटेंशन लाइन से सट जाने के कारण ग्राम रोजगार सेवक गंभीर रूप से झुलस गया। उसे कसया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इसके अलावा वहां करंट की चपेट में आने से सफाईकर्मी समेत दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए। उन दोनों का इलाज सीएचसी में चल रहा है। उधर, अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के डुमरी गांव में बिजली के पोल में करंट उतर गया। उसकी चपेट में आने से 40 वर्षीय एक महिला गंभीर रूप से झुलस गई। उसे हाटा सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि कसया थाना क्षेत्र के परसहवा गांव में स्थित पंचायत भवन पर मंगलवार को झंडारोहण के लिए लोहे का पाइप खड़ा करते समय ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की लाइन से छू गया। उस समय लाइन में बिजली प्रवाहित हो रही थी। नतीजतन, पाइप में करंट उतर गया, जिसकी चपेट में ग्राम रोजगार सेवक मिथिलेश दुबे (45), सफाई कर्मचारी टिंकू सिंह और ग्रामीण विवेक पासवान (18) गंभीर रूप से झुलस गए। उन्हें आनन फानन ग्रामीणों ने कसया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने ग्राम रोजगार सेवक को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से झुलसे सफाई कर्मचारी और एक अन्य व्यक्ति का सीएचसी में इलाज चल रहा है।
इस हादसे की जानकारी होने पर कसया थाने की पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्थानीय विधायक पीएन पाठक और नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश जायसवाल ने पहुंचकर शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया। इस संबंध में एसएचओ डॉ. अशुतोष तिवारी ने बताया कि मामला संज्ञान में है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
उधर, अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के डुमरी गांव में मंगलवार को मुंशरीम की 40 वर्षीय पत्नी शाहजहां करंट की चपेट में गई। वह सुबह करीब नौ बजे घर के बगल में लगे बिजली के पोल के संपर्क में आ गई थी, जिसमें करंट प्रवाहित हो रहा था। परिजन उन्हें हाटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। अहिरौली बाजार थाने की पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।