सफल समाचार
विश्वजीत राय
झंडारोहण के बाद सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालय परिसर में हुए पौधरोपण
पुलिस लाइंस समेत विभिन्न स्कूल और कॉलेजों में आयोजित हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम
पडरौना। 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मंगलवार की सुबह 10:15 बजे कलक्ट्रेट समेेत जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालय परिसर में झंडारोहण हुआ। झंडारोहण के बाद सभी विभागों के विभागाध्यक्षों ने अधिकारियों और कर्मचारियों को पंच प्रण की शपथ दिलाते हुए कार्यालय परिसर में पौधरोपण किया। कलेक्ट्रेट भवन पर डीएम और पुलिस लाइंस में एसपी ने झंडारोहण किया। इसके बाद ग्राम्य विकास एवं ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की राज्य मंत्री की मौजूदगी में पुलिस लाइंस में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया।
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सुबह करीब दस बजे डीएम रमेश रंजन कलक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने सुबह 10:15 बजे कलेक्ट्रेट पर झंडारोहण किया। इसके बाद राष्ट्रीय गान व राष्ट्रीय गीत गाकर कलेक्ट्रेट के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को पंच प्रण की शपथ दिलाई। अंत में कलक्ट्रेट परिसर में डीएम की अगुवाई में अधिकारियों ने विभिन्न प्रजाति के पौधरोपण किए।
डीएम ने कहा देश की आजादी बड़ी मुश्किल से मिली है। इसके लिए कई वीरों ने प्राणों की आहुति दी है। इसलिए देशवासियों को स्वतंत्रता का महत्व समझते हुए देश के प्रगति में अपना योगदान देना चाहिए। उन्होंने देश की आज़ादी, सुरक्षा, संप्रभुता और अखंडता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीद और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन किया। इसके बाद डीएम ने जिला सैनिक एवं कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कार्यालय स्थित शहीद स्मारक पर माल्यार्पण कर अमर जवानों को नमन किया।
इस दौरान एडीएम वैभव मिश्रा, कलक्ट्रेट प्रभारी मोहम्मद जफर, विंग कमांडर जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी आलोक सक्सेना आदि मौजूद रहे।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रित हुए सम्मानित
विभिन्न विभागों के उत्कृष्ट कार्य करने वालों अधिकारी और कर्मचारियों को किया गया सम्मानित
पडरौना। आजादी का अमृत महोत्सव स्वतंत्रता दिवस जिल में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। लेकिन स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम पुलिस लाइंस में आयोजित हुआ। यहां सबसे पहले लखनऊ में हुए झंडारोहण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण हुआ। इसके बाद प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री ग्राम्य विकास एवं ग्रामीण अभियंत्रण विभाग ने झंडारोहण कर जिले के अधिकारियों और कर्मचारियों को शपथ दिलाई।
उन्होंने कार्यक्रम के दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रित, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, उद्यान विभाग, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, युवा कल्याण विभाग आदि विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान 2022 बैच के प्रशिक्षु आईएएस को सम्मानित कर उन्हें अग्रिम भविष्य की शुभकामनाएं दी गईं। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों की तरफ से झांकियां भी निकाली गईं।
राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने कहा कि पूर्वजों की तरफ से दिलाइ गई आजादी लाखों देश प्रेमियों की कुर्बानियों का नतीजा है। महात्मा गांधी, चंद्रशेखर आजाद, राम प्रसाद बिस्मिल, शहीद भगत सिंह सहित सभी ने देश की आजादी में योगदान दिया था। देश की आजादी पाने के लिए महिलाओं ने अपने आभूषणों को उतार दिया था। किसी ने भाई तो किसी ने पिता और पति खोया था। उन्होंने चन्द्रयान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, साफ सफाई, शौचालय, पेयजल, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग समेत अन्य विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
इसके बाद कस्तूरबा गांधी विद्यालय, गीता इंटर नेशनल पब्लिक स्कूल, रीयल पैराडायज एकेडीम, पूर्वांचल इंटर कॉलेज सिकटा समेत विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रप्रेम की भावनाओं से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उन्होंने भिस्वालाला स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में शिलाफ़लकम का अनावरण और पौधरोपण कर पंच प्रण की शपथ दिलाई।
इस दौरान सदर विधायक मनीष जायसवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेमचंद मिश्र, डीएम रमेश रंजन, एसपी धवल जायसवाल, सीडीओ गुंजन द्विवेदी, एडीएम वैभव मिश्र, एएसपी रितेश कुमार, परियोजना निदेशक जगदीश, डीसी मनरेगा राकेश कुमार, डीआईओएस रविंद्र सिंह, बीएसए डॉ. राम जियावन मौर्या आदि मौजूद रहे।
सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में हुआ झंडारोहण
पडरौना। जिला मुख्यालय स्थित कलक्ट्रेट और पुलिस लाइंस समेत सभी सरकारी कार्यालयों और स्कूल परिसर में झंडारोहण किया गया। इसके बाद कार्यालय के विभागाध्यक्ष और अन्य कर्मचारियों ने पंच प्रण की शपथ लेकर कार्यालय परिसर में पौधरोपण किया। विकास भवन परिसर में सीडीओ गुंजन द्विवेदी ने झंडारोहण कर अधिकारियों और कर्मचारियों को पंच प्रण की शपथ दिलाई। एआरटीओ कार्यालय पर एआरटीओ मोहम्मद अजीम व आरआई आरडी प्रसाद वर्मा ने झंडारोहण किया।
डीआईओएस कार्यालय पर डीआईओएस रविंद्र सिंह, उद्यान कार्यालय पर डीएचओ कृष्ण कुमार, स्टेडियम में क्रीडाधिकारी रवि निषाद, नेहरू युवा केंद्र कार्यालय पर जिला समन्वयक सचिन कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय और डायट पर बीएसए डॉ. राम जियावन मौर्या ने झंडारोहण कर कार्यालय परिसर में पौधरोपण किया।
इसी तरह जिला पंचायत कार्यालय परिसर में अध्यक्ष सावित्री जायसवाल ने झंडारोहण कर अधिकारियों व कर्मचारियों को देश सेवा का संकल्प दिलाया। इसके बाद उन्होंने कार्यालय के कर्मचारियों के साथ कार्यालय परिसर में पीपल, आम, जामुन आदि फलदार पौधे लगाए।
इस दौरान पूर्व जिला पंचायत प्रदीप जायसवाल, इंजीनियर कर्ण सिंह, इंजीनियर सुनील प्रताप सिंह, पद्मनाभम कुमार, अशोक चौधरी, अजय लोहिया, ठेकेदार हारून खां, मोती यादव, विकास मिश्र आदि मौजूद रहे।
इसके अलावा नगर के उदित नारायण इंटर कॉलेज व उदित नारायण पीजी कॉलेज परिसर में पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री आरपीएन सिंह ने झंडारोहण किया। इस दौरान प्राचार्य प्रोफेसर ममता मणि त्रिपाठी, डॉ. नरेंद्र मणि त्रिपाठी, डॉ. संजय सिंह, प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार सिंह, सुरेश प्रताप सिंह, राममिलन सिंह, अजय सिंह, अरविंद कुमार सिंह, आनंद शुक्ल, राजीव यादव आदि मौजूद रहे।
इसी तरह वीबीडी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में विद्यालय के प्रबंधक शिवदत्त मिश्र व प्रधानाचार्य उदयभान पांडेय ने झंडारोहण किया। समर फिल्ड पब्लिक जूनियर स्कूल में प्रबंधक वाईके शुक्ल व रामाधार त्रिपाठी ने झंडारोहण किया। इस दौरान हरेंद्र कुशवाहा, डाॅ. अन्नपूर्णा मिश्र, मुकेश त्रिपाठी, डाॅ. धनंजय मिश्र आदि मौजूद रहे। सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल पडरौना में प्रधानाचार्य राजीव कुमार शुक्ल ने झंडारोहण किया। इस दौरान विद्यालय परिवार के संस्थापक विक्रम अग्रवाल, अभिषेक खेतान, सिद्धार्थ खेतान, प्रदीप सिंह, अंजू मोहनन, हरिओम सिंह, कृति शुक्ला, धीरज अवस्थी, चेतन कुमार, मीना पांडेय आदि मौजूद रहे।
इसी तरह रियल पैराडाइज में प्रबंधक डॉ. नीरेन पांडेय व प्रधानाचार्य डॉ. सुनीता पांडेय, स्टेफेन एकेडमी में प्रबंधक अरविंद गुप्ता, वीणा वादिनी गर्ल्स इंटर काॅलेज में प्रबंधक भुवनेश्वर त्रिपाठी, शाकुंतल इंटर कॉलेज में प्रबंधक अभिषेक तिवारी, सेंट जेवियर्स स्कूल में प्रबंध निदेशक डॉ. अरुण श्रीवास्तव, किड्जी प्लेवे स्कूल में प्रबंधक डॉ. मारकंडेय जायसवाल ने तिरंगा फहराया। नगर स्थित हनुमान इंटर कॉलेज में प्रबंधक मनोज सारस्वत व प्रधानाचार्य शैलेंद्र शुक्ला ने झंडारोहण किया। इस दौरान राकेश त्रिपाठी, विवेक शर्मा, उषेश पांडेय, अमित राव, अवधेश कुमार, उमेश चंद, मनोज मणि, कैलाश पति त्रिपाठी, कुलदीप जायसवाल आदि मौजूद रहे। पडरौना नगर के छावनी स्थित मिडॉस जूनियर हाईस्कूल में प्रबंधक आनंद सिंह और प्रधानाचार्य सीएल सिंह ने झंडारोहण किया।
छावनी के न्यू फोर्टिस हाॅस्पिटल में भी स्वतंत्रता दिवस मनाया गया, जहां भाजपा नेता प्रमोद श्रीवास्तव सहित कई लोग मौजूद थे। नगर के कठकुइयां रोड स्थित गंडक काॅलोनी के पास पूर्व सैनिकों ने झंडा फहराया। इस दौरान पूर्व एमएलसी राम अवध यादव, पूर्व ब्लाॅक प्रमुख विक्रमा यादव, हैदर अली राइनी, कैंसर जमाल (टीटू), नेसार अहमद अंसारी, असलम, राजीव श्रीवास्तव, आलोक पांडेय, एके गुप्ता आदि मौजूद रहे।
इसी तरह नगर के रुमाली देवी उमा विद्यालय, रीयल फेथ स्कूल, जुबली बाल बिहार, कॅरियर प्वाइंट स्कूल, न्यू सनराइज स्कूल, नगर के बीआरसी परिसर समेत नगर के सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों पर झंडारोहण किया गया।