31 अगस्त तक फीडबैक दे सकेंगे। पहले यह समयसीमा 7 जुलाई से 15 अगस्त तक थी। अब तक 40 हजार लोग फीडबैक दे चुके हैं

उत्तर प्रदेश गोरखपुर

सफल समाचार 
सुनीता राय 

नोडल सहायक नगर आयुक्त डॉ मणि भूषण तिवारी ने बताया कि सर्वेक्षण में हिस्सा लेने वाले को पहले पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। नाम, मोबाइल नंबर, स्टेट, सिटी, उम्र दर्ज करनी होगी। उसके बाद सर्वे आरंभ होगा जिसमें सफाई व्यवस्था को लेकर 4 सवाल किए जाएंगे, जिसके लिए हां और न में जवाब देने होंगे।

स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 के लिए नगरवासी अब 31 अगस्त तक फीडबैक दे सकेंगे। पहले यह समयसीमा 7 जुलाई से 15 अगस्त तक थी। अब तक 40 हजार लोग फीडबैक दे चुके हैं। अब लोग 31 अगस्त तक सफाई प्रबंधन को लेकर स्वच्छता एप, क्यू आर कोड़, वोट फॉर योर सिटी वेब पोर्टल, वोट फॉर योर सिटी एप, माई जीओवी वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फीडबैक दर्ज करवा सकते हैं।

स्वच्छ भारत मिशन नगरीय के नोडल सहायक नगर आयुक्त डॉ मणि भूषण तिवारी ने बताया कि सर्वेक्षण में हिस्सा लेने वाले को पहले पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। नाम, मोबाइल नंबर, स्टेट, सिटी, उम्र दर्ज करनी होगी। उसके बाद सर्वे आरंभ होगा जिसमें सफाई व्यवस्था को लेकर 4 सवाल किए जाएंगे, जिसके लिए हां और न में जवाब देने होंगे।

सभी सवालों के जवाब पूरे करने पर सबमिट का ऑप्शन होगा। जिस पर क्लिक करने के बाद आपका फीडबैक दर्ज हो जाएगा। इस बार सिटीजन फीडबैक के 600 अंक हैं। उन्होंने महानगरवासियों से सकारात्मक फीडबैक देने की अपील की। उधर, स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 की केंद्रीय टीम पिछले दिनों फील्ड सर्वेक्षण कर लौट चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *