सफल समाचार अजीत सिंह
जिला ग्रामोद्योग अधिकारी सोनभद्र श्रीमती किरन श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि 19 अगस्त, 2023 को निःशुल्क टूल किट्स योजनान्तर्गत पॉपकार्न मशीन व दोना मशीन हेतु जिला ग्रामोद्योग कार्यालय रार्वट्सगंज सोनभद्र को प्राप्त आवेदन पत्र का साक्षात्कार 19 अगस्त,.2023 को परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी विंध्याचल मंण्डल मिर्जापुर की अध्यक्षता में जिला ग्रामोद्योग कार्यालय नियर मिशन हास्पिटल रार्वट्सगंज सोनभद्र में 12.00 बजे सुनिश्चित किया गया है। आवेदित लाभार्थी अपने मूल कागज के साथ कार्यालय में उपस्थित हो।