पिता की डांट से नाराज बेटी ने घर में रखी चूहा मारने वाली दवा पी ली

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

सफल समाचार 
विश्वजीत राय 

तबीयत बिगड़ने पर देर रात को हुई जानकारी, जिला अस्पताल में भर्ती

पडरौना। पिता की डांट से नाराज बेटी ने घर में रखी चूहा मारने वाली दवा पी ली। देर रात को तबीयत बिगड़ने पर घर वाले उसे कसया सीएचसी पर ले गए। हालत गंभीर देखकर डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां इलाज चल रहा है।
कसया थाना क्षेत्र के करहिया मेला की रहने वाली एक युवती गांव में एक व्यक्ति के घर बुधवार को सिलाई सीखने गई थी। काफी देर बाद वह घर लौटी तो पिता ने डांटा और बोले कि समय से घर चली आओ। यह बात बेटी को इतनी नागवार लगी कि उसने घर में रखी चूहे मारने वाली दवा पी ली।

रात करीब 10 बजे उसकी तबीयत बिगड़ी तो घर वाले आनन-फानन अस्पताल लाए। इलाज के दौरान डॉक्टर को जहर खाने की बात बताई। जिला अस्पताल में भर्ती युवती की तबीयत में सुधार बताया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *