इंतजार खत्म :- रामगढ़ताल का नजारा देखेंगे चाय की चुस्की के साथ मनपसंद व्यंजन का मजा लीलिए

उत्तर प्रदेश गोरखपुर

सफल समाचार 
सुनीता राय 

जीडीए उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर ने कहा कि दुकानों का काम लगभग पूरा हो चुका है। सितंबर माह में इनकी शुरूआत हो जाएगी। इससे यहां आने वाले लोग घूमने फिरने के साथ ही लजीज व्यंजन का स्वाद ले सकेंगे।

बस एक महीने का इंतजार फिर रामगढ़ताल के किनारे खड़े होकर चाय की चुस्की के साथ मनपसंद व्यंजन का मजा लीलिए। नया सवेरा के पास रामगढ़ताल किनारे स्ट्रीट फूड की दुकानें अब बनकर तैयार हो गई हैं। सजावट का काम चल रहा है। जीडीए ने सितंबर तक इसके शुभारंभ की तैयारी की है।

रामगढ़ताल क्षेत्र में सर्किट हाउस से थोड़ा सा आगे बढ़ते ही एक लेन में जीडीए की ओर से दुकानों का निर्माण कराया जा रहा है। इसमें 102 दुकानें बन रही हैं। इनका काम करीब 80 फीसदी पूरा हो चुका है। अब रंगरोगन और सजावट का काम चल रहा है। जीडीए ने काम को तेजी से करने के लिए निर्देश दिया है।

बृहस्पतिवार को करीब 50 से अधिक कर्मचारी काम करते मिले। साइट इंचार्ज जितेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि दुकानों का काम पूरा हो चुका है। सितंबर माह में दुकानों से बिक्री शुरू हो जाएगी।

सड़क से हटेगी भीड़, बदलेगा माहौल
रामगढ़ताल क्षेत्र में सड़क के किनारे बड़ी संख्या में दुकानें सजती हैं। इससे होने वाली भीड़ के कारण आवागमन भी प्रभावित होता है। वाहनों के आने जाने से दुर्घटना की भी संभावना रहती है। इन दुकानों के बन जाने से लोग आसानी से स्ट्रीट फूड का जायका ले सकेंगे। इससे लोगों को रोजगार भी मिल जाएगा।

जीडीए के अधिकारियों का कहना है कि इससे लेक व्यू का माहौल बदलेगा। साथ ही दुकानों के व्यवस्थित हो जाने से साफ सफाई बनी रहेगी। परिवार के साथ घूमने आने वाले बेहतर माहौल में आनंद ले सकेंगे।
जीडीए उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर ने कहा कि दुकानों का काम लगभग पूरा हो चुका है। सितंबर माह में इनकी शुरूआत हो जाएगी। इससे यहां आने वाले लोग घूमने फिरने के साथ ही लजीज व्यंजन का स्वाद ले सकेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *