सफल समाचार
विश्वजीत राय
गंगुआ बाजार। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के समउर-पटहेरिया मार्ग स्थित परसौनी खुर्द गांव के पास शनिवार को एक अनियंत्रित कार की चपेट में आकर पिता-पुत्र घायल हो गए। मौजूद लोगों ने दोनों घायलों को फाजिलनगर के एक प्राइवेट अस्पताल भेजवाया, जहां बेटे की हालत गंभीर बताई जा रही है।
शनिवार की दोपहर करीब एक बजे तमकुहीराज थाना क्षेत्र के परसौनी खुर्द गांव निवासी हबीब गद्दी (42) अपने पुत्र कमरूदीन (20) के साथ बाइक से पटहेरवा दवा करने जा रहे थे। अभी वे गांव से निकलकर समउर-पटहेरिया मार्ग पर पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रही एक कार की चपेट में आ गए। दुर्घटना के बाद कार सवार, कार सहित भाग गया।
मौके पर जुटे लोगों ने दोनों घायलों को फाजिलनगर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल भेजवाया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है। बेटे कमरूदीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।