सफल समाचार
मनमोहन राय
उत्तर प्रदेश की पहली टी-20 लीग के माध्यम से क्रिकेट को संवारने की कवायद ने जोर पकड़ लिया है। इस कड़ी में रविवार को शहर के एक होटल में आयोजित समारोह में ट्रॉफी, भाग लेने वाली टीमों की जर्सी और एंथम का अनावरण किया गया। 30 अगस्त से 16 सितंबर तक चलने वाली लीग के दौरान गोरखपुर लायंस, कानपुर सुपरस्टार्स, काशी रुद्रांश, लखनऊ फॉल्कन, मेरठ मावरिक्स और नोएडा सुपरकिंग्स की टीमें खिताब के लिए जोर आजमाइश करेंगी।
समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के उपाध्यक्ष एवं राज्य सभा सदस्य राजीव शुक्ला ने सभी प्रतिभागी टीमों को लीग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में क्रिकेट टैलेंट की कोई कमी नहीं है। यूपी टी-20 लीग के माध्यम से उन्हें एक मंच दिया जाएगा, जिससे वे अपनी क्षमता को साबित करके भविष्य की संभावनाएं बन सके। यूपीसीए लंबे समय से इस लीग को आयोजित करने की योजना बना रही थी, जिसे अमली जामा पहना दिया गया है। इस लीग के माध्यम से यूपी का राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट भविष्य बेहतर होगा।
उधर, यूपीसीए के डायरेक्टर और यूपी टी-20 लीग की गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन आईपीएस डीएस चौहान ने कहा कि लीग को बेहतर बनाने के लिए हमने 12 मर्की प्लेयर (सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी) की लिस्ट तैयार की है। इसके अलावा ए ग्रेड में 18, बी ग्रेड में 25 और सी ग्रेड में 65 खिलाड़ियों की सूची तैयार की गई है। कुल 120 खिलाड़ियों को लीग का हिस्सा बनने वाले छह फ्रेंचाइजी टीमों में पर्ची सिस्टम के आधार पर बांटा जाएगा।