सफल समाचार
विश्वजीत राय
पडरौना। बीते स्वतंत्रता दिवस पर एक स्कूल में एक दरोगा का जूता पहनकर झंडारोहण करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो की क्षेत्र में खूब चर्चा है।
राम पांडेय जनता लघु माध्यमिक विद्यालय गोड़रिया में प्रबंधकीय दावेदारी को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा है। इस विवाद के चलते वहां झंडारोहण के लिए हर वर्ष प्रशासनिक अधिकारी को भेजा जाता है। इस बार 15 अगस्त पर विशुनपुरा थाने में तैनात एक दरोगा को झंडारोहण करने के लिए भेजा गया था।
वहां भेजे गए दरोगा विद्यालय पहुंचे और जूता पहन कर झंडारोहण करने लगे। इसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस संबंध में तमकुहीराज के सीओ जितेंद्र सिंह कालरा ने बताया कि वहां झंडारोहण के लिए किसी सेकेंड अफसर की ड्यूटी लगाई गई थी। मेरी जानकारी में नहीं है। इसकी जांच करवा कर उचित कार्रवाई करूंगा।