सफल समाचार
विश्वजीत राय
यूपी प्रीमियम लीग प्रदेश के खिलाड़ियों को बड़े प्लेटफॉर्म पर प्रमोट करने का एक बेहतर प्लेटफाॅर्म है। यहां आधा दर्जन टीम ने आईपीएल व भारतीय टीम में खेलने वाले प्रदेश के खिलाड़ियों को नीलामी में बोली लगाकर खरीदा है।
उत्तर प्रदेश प्रीमियर लीग का 30 अगस्त को आगाज होगा। सभी फ्रेंचाइजी ने अपने खिलाड़ियों की नीलामी के बाद लीग मैच की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसमें भगवान बुद्ध की धरती के क्रिकेट में उभरते सितारे जमशेद आलम का भी चयन हुआ है। वह मेरठ की टीम की तरफ से इसमें प्रतिभा दिखाएंगे।
जमशेद ने बताया कि इस टीम में शामिल होने में कोच अकरम सैफी का विशिष्ट योगदान रहा है। वह इसके पहले यूपीसीए और आईपीएल की कई टीमों का हिस्सा रह चुके हैं। खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारने के लिए आईपीएल की तर्ज पर इस बार उत्तर प्रदेश लीग के पहले वर्ष की शुरुआत हो रही है।
उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से आयोजित इस टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश के युवा खिलाड़ियों को बेहतर प्लेटफाॅर्म मिलेगा। यहां बेहतर प्रदर्शन कर आईपीएल और भारतीय टीम में शामिल होने का मौका मिल सकेगा।
गुरवलिया क्षेत्र की ग्राम पंचायत कुचिया मठिया के जमशेद आलम 140 किलोमीटर की औसतन रफ्तार से गेंदबाजी करने का प्रदर्शन यूपी अंडर-19, अंडर-23, अंडर-25 के एकदिवसीय मैच में रहा है। उन्हें आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) की केकेआर (कोलकाता नाइट राइडर्स), राजस्थान रॉयल्स (आरआर) और इस वर्ष लखनऊ सुपरजाइंट्स (एलेसजी) टीम के कैंप में बालिंग के लिए चुना गया था।