UPIPL T20 League:- भगवान बुद्ध की धरती के क्रिकेट में उभरते सितारे जमशेद आलम का भी चयन हुआ

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

सफल समाचार 
विश्वजीत राय 

यूपी प्रीमियम लीग प्रदेश के खिलाड़ियों को बड़े प्लेटफॉर्म पर प्रमोट करने का एक बेहतर प्लेटफाॅर्म है। यहां आधा दर्जन टीम ने आईपीएल व भारतीय टीम में खेलने वाले प्रदेश के खिलाड़ियों को नीलामी में बोली लगाकर खरीदा है।

उत्तर प्रदेश प्रीमियर लीग का 30 अगस्त को आगाज होगा। सभी फ्रेंचाइजी ने अपने खिलाड़ियों की नीलामी के बाद लीग मैच की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसमें भगवान बुद्ध की धरती के क्रिकेट में उभरते सितारे जमशेद आलम का भी चयन हुआ है। वह मेरठ की टीम की तरफ से इसमें प्रतिभा दिखाएंगे।

जमशेद ने बताया कि इस टीम में शामिल होने में कोच अकरम सैफी का विशिष्ट योगदान रहा है। वह इसके पहले यूपीसीए और आईपीएल की कई टीमों का हिस्सा रह चुके हैं। खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारने के लिए आईपीएल की तर्ज पर इस बार उत्तर प्रदेश लीग के पहले वर्ष की शुरुआत हो रही है।

उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से आयोजित इस टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश के युवा खिलाड़ियों को बेहतर प्लेटफाॅर्म मिलेगा। यहां बेहतर प्रदर्शन कर आईपीएल और भारतीय टीम में शामिल होने का मौका मिल सकेगा।

गुरवलिया क्षेत्र की ग्राम पंचायत कुचिया मठिया के जमशेद आलम 140 किलोमीटर की औसतन रफ्तार से गेंदबाजी करने का प्रदर्शन यूपी अंडर-19, अंडर-23, अंडर-25 के एकदिवसीय मैच में रहा है। उन्हें आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) की केकेआर (कोलकाता नाइट राइडर्स), राजस्थान रॉयल्स (आरआर) और इस वर्ष लखनऊ सुपरजाइंट्स (एलेसजी) टीम के कैंप में बालिंग के लिए चुना गया था।

30 अगस्त से शुरू होगी लीग
उत्तर प्रदेश में पहली बार आयोजित होने जा रही यूपी टी-20 लीग में रविवार को खिलाड़ियों की चयन प्रक्रिया संपन्न हो गई। 30 अगस्त से 16 सितंबर तक चलने वाली लीग के दौरान जमशेद तेज गेंदबाजी से मेरठ मावरिक्स टीम में जलवा बिखेरेंगे। इसमें मेरठ के अलावा गोरखपुर लायंस, कानपुर सुपर स्टार्स, काशी रुद्रांश, लखनऊ फॉल्कन और नोएडा सुपरकिंग्स की टीमें खिताब के लिए जोर आजमाइश करेंगी। उन्होंने बताया कि इस मुकाम में अकरम सैफी, पिता बसकरीम अली, माता जैनुल निशा, भाई अबरार व आफताब, शमसाद, मुस्तफा, संजीव जायसवाल, सोएब आदि का योगदान रहा।

उनकी इस उपलब्धि पर शहीद मेजर क्रिकेट प्रतियोगिता के संरक्षक व हॉकी उपाध्यक्ष अजय त्रिपाठी, चेयरमैन शत्रुमर्दन प्रताप शाही, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राजन शुक्ल, मनीष ओझा, विनीत बंटी, पंकज ओझा, आजाद अंसारी आदि ने बधाई दी है।

संघर्ष की डगर से निकला यह क्रिकेटर
जमशेद ने बताया कि क्रिकेट के हुनर को सीखने लिए लखनऊ के कवालवीन क्रिकेट क्लब में व्यक्तिगत कोच विश्वजीत सिन्हा के सानिध्य में गेंदबाजी के गुर सीखा। फिटनेस कोच ललित का भी खूब साथ मिला। विजय हजारे ट्राॅफी, कोच बेहर ट्रॉफी, बीनू मांकंड ट्राॅफी के हिस्सा रहे। 2019 में जमशेद का चयन यूपीसीए अंडर-19 वन-डे टीम में तेज गेंदबाज के रूप में हुआ।

आईपीएल 2021 में राजस्थान रॉयल के हिस्सा बने। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए नेट बॉलिंग की थी, लेकिन कोरोना के कारण बीच में स्थगित हुए इस टूर्नामेंट में सभी खिलाड़ियों को घर आना पड़ा था। 2023 में आयोजित आईपीएल में जमशेद लखनऊ सुपरजायंट्स टीम से जुड़े थे, जहां उनको कोच एंडी फ्लाॅवर, मेंटर गौतम गंभीर और एल्बी मोर्कल का खूब साथ मिला।

यह है उत्तर प्रदेश प्रीमियर लीग

यूपी प्रीमियम लीग प्रदेश के खिलाड़ियों को बड़े प्लेटफॉर्म पर प्रमोट करने का एक बेहतर प्लेटफाॅर्म है। यहां आधा दर्जन टीम ने आईपीएल व भारतीय टीम में खेलने वाले प्रदेश के खिलाड़ियों को नीलामी में बोली लगाकर खरीदा है। इस लीग में अच्छे प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अगले वर्ष होने वाले आईपीएल में मौका मिल सकता है। ग्रामीण क्षेत्र के गली क्रिकेट खेल उभरते युवा खिलाड़ियों को पहचान मिलेगा। इसके ब्रांड अंबेसडर मिस्टर आईपीएल कहे जाने वाले और भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *