बिहार सीमा के पास नरकहवा गांव के सरेह से किया गया गिरफ्तार जवान को घायल कर अभिरक्षा से भागने वाला लुटेरा गिरफ्तार, दरोगा सहित दो निलंबित

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

सफल समाचार 
विश्वजीत राय 

खड्डा। हनुमानगंज थाने के लॉकअप से भागे लुटेरे को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। उसने बिहार में एसएसबी के एक जवान को नुकीले हथियार से घायल कर लूट लिया था। हनुमानगंज थाने की पुलिस ने उसे रविवार की शाम को पकड़ा था। उसे लॉकअप में बंद किया था, जहां से वह सोमवार की सुबह पुलिस को चकमा देकर भाग गया था। पुलिस ने उसे चोरी की बाइक रखने के जुर्म में चालान कर दिया। एसपी ने इस मामले में लापरवाही बरतने पर एक सब इंस्पेक्टर और ड्यूटी पर तैनात एक सिपाही को निलंबित कर दिया है।
विहार प्रांत के रामनगर थाना क्षेत्र में एसएसबी के जवान जयहिंद पर एक बदमाश ने जानलेवा हमला कर उनकी बाइक सहित सामान लूट लिया था। इस मामले में अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कर बिहार पुलिस छानबीन कर रही थी। वह बदमाश लूट की बाइक व मोबाइल के साथ हनुमानगंज थाना क्षेत्र से रविवार की रात में पकड़ा गया था।

उसे हनुमानगंज थाने में रखा गया था। रात्रि में थाने पर ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारियों की लापरवाही के चलते सोमवार की भोर में वह लुटेरा फरार हो गया था। इसके बाद सीओ खड्डा संदीप कुमार वर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने तत्परता से उसकी तलाश शुरू कर दी थी। मंगलवार को बिहार सीमा के पास नरकहवा गांव के सरेह में उसके छिपे होने की सूचना मिली। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए उसे धर दबोचा।
हनुमानगंज थाने की पुलिस ने आरोपी सिब्बू साई को लूट की बाइक व अन्य सामान रखने के आरोप में मंगलवार को चालान कर दिया है। बदमाश के लॉकअप से फरार हो जाने के बाद उसे पकड़ने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी और अंततः उसे पकड़ लिया गया।

दो पुलिसकर्मी किए गए निलंबित
सोमवार की भोर में हनुमानगंज थाने से फरार हुए लूट के अभियुक्त के मामले में एसपी ने खड्डा के सीओ संदीप कुमार वर्मा को जांच सौंपी थी। जांच में रात्रि में तैनात एसआई राजेश शाही व पहरे पर तैनात सिपाही हरिओम प्रथमदृष्टया दोषी पाए गए। रिपोर्ट के आधार पर एसपी ने दोनों को निलंबित कर दिया है।

बिहार पुलिस सिब्बू को लेगी रिमांड पर : एसडीपीओ
रामनगर के एसडीपीओ नंदजी ने बताया है कि एसएसबी के जवान जयहिंद के साथ हुई लूट का मुकदमा रामनगर थाने में दर्ज है। यहां से पुलिस उसे लेने के लिए यूपी के हनुमानगंज थाने गई थी, लेकिन मिला नहीं। इस बीच उसके भाग जाने की जानकारी मिली थी। अब पकड़ा गया है तो उसे वैधानिक कार्रवाई करते हुए रिमांड पर लाकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

सीओ ने अभियुक्त के पकड़े जाने की पुष्टि की
सीओ खड्डा संदीप कुमार वर्मा ने बताया कि थाने से फरार अभियुक्त को पकड़ लिया गया और उसका चालान कर दिया गया है। इस मामले में लापरवाही बरतने पर एसआई राजेश शाही व सिपाही हरिओम के विरुद्ध कार्रवाई की गई है।

एसपी बोले
हनुमानगंज थाने से फरार लूट के आरोपी को मंगलवार को इसी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में लापरवाही बरतने पर ड्यूटी पर तैनात एसओ तथा पहरे पर तैनात सिपाही को निलंबित कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *