सफल समाचार
शेर मोहम्मद
देवरिया। राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रहे खेल महोत्सव के तहत मंगलवार को जिला स्तरीय बालिका वर्ग की खो-खो प्रतियोगिता कराने में बारिश बाधा बन गई। भोर से ही दोपहर दो बजे तक रुक-रुक कर हो रही बारिश के चलते से खेलने आए खिलाड़ी व टीमें निराश होकर बैरंग लौट गए। अब नई तिथि निर्धारित कर इस खेल का आयोजन होगा।
खेल महोत्सव के अंतर्गत पहले दिन वाॅक रेस का आयोजन किया गया। दूसरे दिन मंगलवार को जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता रखी गई थी, इसमें आठ टीमों ने भाग लेने की सहमति भी दी थी। इसमें राजकीय इंटर कॉलेज व स्पोर्ट्स स्टेडियम की दो-दो टीमों के अलावा कस्तूरबा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, महाराजा अग्रसेन बालिका इंटर कॉलेज, जेके मित्तल विद्यालय, गुरुकुल एकेडमी की टीमों को भाग लेना था। प्रतियोगिता के विजेता व उपविजेता टीमों को खेल प्रोत्साहन समिति की ओर से पुरस्कार प्रदान किया जाना भी निर्धारित किया गया था। बेहतर ढंग से खेल को संपन्न कराने के लिए जिला खो-खो संघ के सचिव रितेश जायसवाल व प्रदेश पदाधिकारी संदीप सिंह भी स्टेडियम पहुंच गए थे। हालांकि सुबह से लगातार हुई बारिश ग्राउंड में पानी लग जाने से खेल की शुरुआत ही नहीं हो पाई। खो-खो की प्रशिक्षक शालिनी शर्मा ने बताया कि बारिश ने खेल में खलल डाल दिया, अन्यथा बेहतर प्रतियोगिता आयोजित हुई होती। आठ टीमों ने भाग लेने की सहमति भी दे दी थी, इसके अलावा दो अन्य टीमें भी प्रतिभाग करना चाहती थीं, लेकिन ग्राउंड गीला होने से के चलते उन्हें आने से मना कर दिया गया। प्रभारी क्रीड़ाधिकारी का चार्ज देख रहे कनिष्ठ लिपिक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि बारिश के चलते खो-खो आयोजित नहीं हो पाया। ग्राउंड सूख जाने पर 29 अगस्त के पहले ही यह प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। भाग लेने वाली टीमों को जल्द ही नई तिथि बता दी जाएगी।