सफल समाचार
विश्वजीत राय
सिर में अत्यधिक रक्तस्राव और चोट की वजह से हुई मौत
खड्डा थाना क्षेत्र के एकडंगा गांव के पास हुई थी घटना
पहली तहरीर में दुर्घटना में मौत की दी गई थी जानकारी, बुधवार को दी दूसरी तहरीर
मृतक की पत्नी ने कुछ पत्थरकट लोगों पर लगाया है लाठी-डंडे से पीटकर मारने का आरोप
खड्डा। थाना क्षेत्र के एकडंगा गांव के पास जिस बाइक सवार युवक के तांगे से टकराकर मौत होने की बात मंगलवार को सामने आई थी, उसमें मृतक के घरवालों ने लाठी-डंडे से पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है।
परिजनों के मुताबिक, घटनास्थल पर मौजूद पत्थरकट समुदाय के किसी व्यक्ति को बाइक से ठोकर लग जाने के कारण उन लोगों ने सिसवा मनिराज के रहने वाले संजय पाल को पीटकर मार डाला। इस घटना के सिलसिले में मृतक की पत्नी ने पहले दुर्घटना में मौत की बात बताई थी, लेकिन बुधवार को उन लोगों पर पीटकर मार डालने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक के शरीर में 11 जगह चोटें बताई गई हैं। सिर में अत्यधिक चोट और रक्तस्राव के कारण संजय की मौत बताई गई है। इस तरह दूसरी तहरीर के बाद घटना में नया मोड़ आ गया है।
खड्डा थाना क्षेत्र के सिसवा मनिराज गांव के संजय पाल के घर में उनकी पत्नी अंगीरा अपने तीन बच्चों के साथ शोक में थीं। रोते-रोते उनकी आंखों के आंसू सूख गए थे। मां कैलाशी देवी का रोने से गला बैठ गया है। अंगीरा ने बताया कि पति एमआर अर्थात मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव का काम करते थे।
घटना के विषय में अंगीरा का कहना था कि सोमवार की शाम संजय दवा लाने ढोलहा गए थे। उधर से लौट रहे थे कि रास्ते में एकडंगा गांव के पास रोहित नाम के एक पत्थरकट युवक को किसी कारण चोट लग गई। इसके बाद उसके समुदाय के पुरुष व महिलाओं की भीड़ ने संजय को पकड़ लिया और उनकी बाइक से रोहित को चोट लगने की बात कहते हुए पिटाई करने लगे। लाठी-डंडे से निर्ममता से मारा-पीटा व सड़क के किनारे फेंक दिया।
बाद में संजय पाल को जिला अस्पताल रेफर किया गया था। वहां भी स्थिति न संभलने पर मेडिकल काॅलेज गोरखपुर ले जाते समय संजय की मौत हो गई थी। रोहित का भी इलाज कराया गया था। अंगीरा ने कहा कि उस समय इतनी बड़ी आफत थी कि सोचने-समझने की हालत नहीं थी। पोस्टमार्टम के लिए तहरीर देने के लिए कहा गया। पता नहीं किसने लिखी और सड़क दुर्घटना लिख दिया। पुलिस ने गैर इरादतन हत्या एवं लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने की धारा में अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कर पोस्टमार्टम कराया। मंगलवार की शाम अंतिम संस्कार कर दिया गया।
अब बुधवार की शाम मृतक संजय की पत्नी अंगीरा ने दूसरी तहरीर देते हुए बताया है कि उनके पति को पत्थरकटों की भीड़ ने पीटकर हत्या कर दी थी। हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
खड्डा थानाध्यक्ष ने कहा
खड्डा थाने के प्रभारी निरीक्षक आशुतोष सिंह का कहना है कि उस समय मिली तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है। दूसरी तहरीर के विषय में अभी जानकारी नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक के शरीर पर 11 जगह चोटें बताई गई हैं। सिर में अधिक चोट लगने से रक्तस्राव के कारण मौत हुई है। उनका कहना था कि दुर्घटना में ही मौत की जानकारी थी। दूसरा घायल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दूसरी तहरीर के आधार पर भी जांच करा ली जाएगी।